BHINMAL NEWS : JNVU गैंग रेप मामला : उपखंड कार्यालय के बाहर एबीवीपी का प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
![]() |
JNVU-gang-rape-case-ABVP-s-demonstration-outside-the-subdivision-office-memorandum-submitted-to-the-Governor |
BHINMAL NEWS : JNVU गैंग रेप मामला : उपखंड कार्यालय के बाहर एबीवीपी का प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
भीनमाल ( 17 जुलाई 2023 ) BHINMAL NEWS शहर में रविवार तडके अजमेर जिले की एक नाबालिग लडक़ी से हुए सामूहिक दुष्कर्म का मामला अब तूल पडक़ने लगा है। सोमवार दोपहर उपखंड कार्यालय परिसर के बाहर काफी संख्या में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने पकड़े गए आरोपितों को फांसी की सजा की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। एबीवीपी यहां पर राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर आरोपियो को फांसी दिलाने की मांग की।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नाबालिग से गैंगरेप की निंदा करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा है। एबीवीपी जिला भीनमाल के जिला संयोजक हरचंद चौधरी ने कहा कि जोधपुर में नाबालिग से गैंगरेप की एबीवीपी निंदा करता है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की अक्षमता के कारण राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। गैंगरेप घटना की आड़ में सरकार कुछ लोगों का सहारा लेकर एबीवीपी को बदनाम करने का प्रयास कर रही है। इस घटना का एबीवीपी से कोई संबंध नहीं बता हरचंद चौधरी ने आरोपियो को कठोर सजा देने की मांग की है।
एबीवीपी भीनमाल के नगर मंत्री उत्सव दवे ने मांग की कि डीसीपी पूर्व डॉ. अमृता दुहन ने जो बयान रविवार को दिया उसे बदला जाएं। उन्होंने राजनीतिक प्रभाव में आकर यह बयानबाजी की है। जबकि एबीवीपी का इसमें कहीं रोल नहीं है। उन्होंने पुलिस आयुक्त से आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा यहां कि फांसी दिलाने की मांग की है। इस अवसर बड़ी संख्या में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की ।
प्रदर्शन में नगर सह मंत्री पंकज कुमार,हुकम सिंह,विजय माली, छात्रसंघ अध्यक्ष मयंक दवे,नगर अध्यक्ष छगनाराम चौधरी,दिलीप राजपुरोहित,दलपत सिंह, प्रवीण मांजू, पूरण सोनी, चेनराज पटेल, धन्नाराम देवासी, जयेश त्रिवेदी, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें