BHINMAL NEWS गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में प्रतिभाओं का किया सम्मान
![]() |
Students-take-oath-not-to-take-drugs-in-life |
विद्यार्थियों ने जीवन में नशा नहीं करने की ली शपथ - Students take oath not to take drugs in life
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 17 जुलाई 2023 ) BHINMAL NEWS निकटवर्ती राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय महेशपुरा में सोमवार को भारत विकास परिषद् जालोर की ओर से संस्कार प्रकल्प के तहत गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम परिषद् के प्रांतीय उपाध्यक्ष (संस्कार) पदमाराम चौधरी, शाखा अध्यक्ष राजेंद्र भूतड़ा व महेशपुरा निवासी पूर्व पुलिस उप निरीक्षक हरिसिंह की मौजूदगी में आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया । शाला के सभी शिक्षकों का भी सम्मान कर उनका विद्यार्थियों से वंदन करवाया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रांतीय उपाध्यक्ष पदमाराम चौधरी ने बताया कि परिवार ही शिशु की प्रथम पाठशाला है एवं माता ही बच्चे की प्रथम गुरु होती है । बालक के विद्यालय में प्रवेश करते ही शिक्षक ही उसे जीवन जीने की कला सिखा कर ज्ञान देते हैं। उन्होंने विभिन्न प्रेरणादायी और प्रभावी प्रसंगों के माध्यम से गुरू की महत्ता बताते हुए कहा कि शिक्षक का यह दायित्व है कि वह विद्यार्थी में सभी मानवीय गुणों का विकास करे । उसे एक सुसंस्कारित नागरिक बनावे । शाखा के अध्यक्ष राजेंद्र भूतड़ा ने अपने उद्बोधन में बताया कि विद्यार्थी गुरु के बिना ज्ञान प्राप्त नहीं कर सकते । जो गुरु बालकों को अपने ज्ञान से प्रकाशित कर रहा है उनकी आप सभी विद्यार्थियों को श्रद्धा के भाव से वंदना करनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन कर रहे सचिव संतोषकुमार दवे ने भारत विकास परिषद् संस्था का परिचय देते हुए उसके उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि हरिसिंह ने भी संबोधित किया। विद्यालय की प्रधानाध्यापक लीला विश्नोई ने गुरु वंदन छात्र अभिनंदन का यह आयोजन उनके विद्यालय में आयोजित करने पर भारत विकास परिषद् के पदाधिकारियों का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया एवं सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को परिषद् की ओर से मिष्ठान्न, फल व बिस्किट आदि का वितरण भी किया गया ।
प्रतिभावान विद्यार्थियों का किया सम्मान
इस अवसर पर विद्यालय के 10 विद्यार्थियों को शिक्षा क्षेत्र, खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियां, स्वच्छता व अनुशासन पालन आदि में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने पर परिषद् की ओर से उन्हें प्रशस्ति पत्र व कोषाध्यक्ष शंकरलाल सोलंकी के सौजन्य से पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया । इसी क्रम में उपस्थित विद्यार्थियों ने अपने विद्यालय के सभी 8 शिक्षक-गुरुजनों का तिलक लगाकर, हाथ में माॅली बांधकर, श्रीफल भेंट कर व अंग वस्त्र पहनाकर चरण स्पर्श के साथ वंदन कर सम्मानित किया ।
नशा नहीं करने की ली शपथ
कार्यक्रम में मौजूद सभी 160 बच्चों सहित लोगों द्वारा सामूहिक शपथ लेकर यह संकल्प किया गया कि वे सदैव अपने माता -पिता, शिक्षकों, नारी जाति व बड़ों का सम्मान करेंगे । अपने कर्तव्यों को भली भांति निभाते हुए जीवन में कभी भी धूम्रपान अथवा नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करेंगे ।
कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि प्रान्तीय उपाध्यक्ष पदमाराम चौधरी, शाखा अध्यक्ष राजेन्द्र भूतङा, सचिव संतोषकुमार दवे, कोषाध्यक्ष शंकरलाल सोलंकी, हरिसिंह, कमलकिशोर भूतड़ा, महेन्द्र आनंद वैष्णव, रामावतार तापड़िया सहित विद्यालय की प्रधानाध्यापक लीला विश्नोई, लादूराम, भीमाराम, कलावती व अन्य शिक्षक गण तथा अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें