JALORE NEWS मतदाता जागरूकता के लिए ग्राम स्तरीय बैठकों का आयोजन, मतदान करने की दिलाई गई शपथ
![]() |
Made-voters-aware-by-explaining-the-process-of-EVM-VVPAT-to-voters |
मतदाताओं को ईवीएम-वीवीपैट की प्रक्रिया समझाकर मतदाताओं को किया जागरूक - Made voters aware by explaining the process of EVM-VVPAT to voters
जालोर ( 15 जुलाई 2023 ) निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले चयनित मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को जागरूक कर आगामी विधानसभा चुनाव-2023 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने तथा मतदाता जागरूकता के लिए ग्राम स्तरीय बैठकों का आयोजन किया गया साथ ही जिलेभर में मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
स्वीप प्रभारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु ने शनिवार को सांथू, मोदरा, मेंगलवा, चूरा व रेवतड़ा में ग्रामीणों से संवाद कर मतदान करने के लिए प्रेरित किया साथ ही वोटर हेल्पलाइन व सी-विजिल एप इत्यादि के बारे में नव मतदाताओं को जानकारी दी। इस दौरान जालोर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) दौलतराम चौधरी व जालोर तहसीलदार पारसमल राठौड़ उपस्थित रहे।
उन्होंने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियों के तहत मतदाताओं को आगामी विधानसभा आम चुनाव-2023 में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई साथ ही मतदाताओं को ईवीएम के माध्यम से मतदान करने की प्रक्रिया समझाने के साथ ही मतदाताओं को बैलेट यूनिट पर इच्छित उम्मीदवार को मतदान करने के बाद वीवीपैट से निकलने वाली पर्ची का अवलोकन कर अपने दिए गए मत का अवलोकन करने के संबंध में जानकारी दी गई।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें