JALORE NEWS जालोर के नारायण सिंह को मिला राज्य कौशल एम्बेसेडर पुरस्कार
![]() |
The-encroachment-was-removed-and-the-common-road-was-made-smooth |
JALORE NEWS जालोर के नारायण सिंह को मिला राज्य कौशल एम्बेसेडर पुरस्कार
जालोर ( 15 जुलाई 2023 ) JALORE NEWS राज्य सरकार के उपक्रम राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पीसी किशन द्वारा जयपुर में विश्व युवा कौशल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जालोर जिले के नारायणसिंह को राज्य कौशल एम्बेसेडर (आरएसएलडीसी) पुरस्कार के रूप में 25 हजार की राशि का चैक व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के जिला कौशल समन्वयक राधेश्याम वैष्णव ने बताया कि नारायणसिंह ने जाणियों की ढाणी कौशल विकास केंद्र में राजस्थान ग्रामीण विकास एवं शिक्षण संस्थान के निदेशक जसाराम जाट के निर्देश में इलेक्ट्रीक एवं हाउस वायरिंग का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। वर्ष 2021 में जालोर जिले की आरती कुमारी को भी यह सम्मान मिला था।
---------------------------------------------------
अतिक्रमण हटाकर आम रास्ता सुचारू करवाया गया - The encroachment was removed and the common road was made smooth
जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए आम रास्ते से अतिक्रमण हटा आवागमन सुचारू करवाया गया।
शनिवार को उपखण्ड क्षेत्र सांचौर के बिजरोल खेड़ा तथा बागोड़ा उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम लाखणी में तहसीलदारों द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण हटाकर बंद रास्तों को खुलवाया गया। वही रानीवाड़ा उपखण्ड क्षेत्र के दांतवाड़ा ग्राम में तहसीलदार ने मौके पर उपस्थित रहकर आम रास्ता खुलवाया। इस दौरान राजस्व विभाग की टीम व पुलिस विभाग का जाब्ता मौजूद रहा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें