महाराष्ट्र: जिंदा जल गए 26 लोग. नींद में थे यात्री, डिवाइडर से टकराने के बाद टायर में ब्लास्ट, फिर धधक उठी बस
![]() |
Maharashtra-26-people-were-burnt-alive-Passengers-were-sleeping-after-hitting-the-divider-the-tire-exploded-then-the-bus-caught-fire |
महाराष्ट्र: जिंदा जल गए 26 लोग. नींद में थे यात्री, डिवाइडर से टकराने के बाद टायर में ब्लास्ट, फिर धधक उठी बस
महाराष्ट्र ( 1 जुलाई 2023 ) रौंगटे खड़े करने वाली ये तस्वीरें महाराष्ट्र के बुलढाणा में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात(30 जून-1 जुलाई) करीब 2 बजे हुए बस हादसे की हैं। यवतमाल से पुणे जा रही सिटी लिंक ट्रेवल्स की AC बस पहले एक पोल और फिर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। डीजल फैलने से बस में आग लग गई और 26 यात्री जिंदा जल गए। संयोग देखिए, ड्राइवर सुरक्षित बच गया।
पुणे/बुलढाणा / महाराष्ट्र के बुलढाना जिले सिंदखेड़ राजा शहर के पास हुए दर्दनाक बस हादसे में 26 यात्रियों की जान चली गई. यह हादसा समृद्धि एक्सप्रेस वे पर हुआ है. यहां सिटीलिंक ट्रेवल्स की लक्जरी बस नागपुर से मुंबई जा रही थी. बस का एक्सीडेंट होने के बाद उसमें आग लग गई. देखते ही देखते बस धधकने लगी. जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक 26 लोगों की जान चली गई.
बुलढाणा एसपी सुनील कड़ासेन का कहना है कि बस में कुल 33 लोग सवार थे, जिनमें से 26 की मौत हो गई, जिनमें 3 मासूम बच्चे भी शामिल हैं. वहीं 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि समृद्धि एक्सप्रेस वे पर जा रही बस का टायर फट गया था, जिसके बाद वह खंभे और डिवाइडर से टकरा गई. इसके बाद पलटी तो उसमें आग लग गई.
एसपी सहित कई अफसर घटनास्थल पर पहुंचे
इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक सहित कई आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया. इस घटना में बस का ड्राइवर बच गया. उसने बताया कि टायर फटने के बाद बस अनियंत्रित हो गई थी, जिसके बाद बस पलट गई और उसमें आग लग गई.
लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस सहित प्रशासनिक अधिकारियों को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, साथ ही एंबुलेंस को भी बुलाया गया. हाइवे पर तैनात इमरजेंसी मेडिकल टीम के साथ ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई और बचाव अभियान शुरू कर दिया.पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
देर रात डेढ़ बजे हुआ हादसा, मच गई चीख पुकार
वहीं पुलिस ने बताया कि हादसे का शिकार हुई लग्जरी बस नागपुर से मुंबई जा रही थी, तभी पिंपलखुटा गांव के पास देर रात करीब 1.30 बजे वह एक खंभे से टकराकर डिवाइडर से टकराई. उसमें आग लग गई. पुलिस का कहना है कि 7 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं, उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारी ने बताया कि यात्री नागपुर, वर्धा और यवतमाल के रहने वाले थे.
सीएम शिंदे ने दिए हादसे की जांच के आदेश
बुलढाणा बस हादसे को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हादसे की जांच का आदेश दिया है. सीएम एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस के साथ घटनास्थल का दौरा करने वाले हैं. हादसे के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुलढाणा के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से फोन पर घटना की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल लोगों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. उन्होंने घायलों का सरकारी खर्च पर तत्काल इलाज कराने के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दी 5-5 लाख की सहायता
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुलढाणा बस हादसे को लेकर दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. इसी के साथ मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.
बस की विंडो तोड़कर निकले पांच यात्री
इस हादसे में घायल हुए शख्स ने कहा, 'मेरे पास बैठा यात्री और मैं पीछे की खिड़की तोड़कर निकल आए. एक स्थानीय निवासी ने कहा कि चार से पांच यात्री बस की एक खिड़की तोड़कर निकल आए थे, लेकिन अन्य यात्री नहीं निकल सके. हादसे के बाद लोगों ने राजमार्ग पर अन्य वाहनों से मदद मांगी, लेकिन कोई नहीं रुका. स्थानीय निवासी ने कहा कि पिंपलखुटा में इस मार्ग पर कई हादसे हो चुके हैं. आज जब हम वहां गए, तो बेहद भयानक मंजर था.
हादसे में घायल हुए यात्री ने बताई कैसे हुई दुर्घटना
बुलढाणा बस हादसे में घायल हुए योगेश रामदास गवई भालेगांव ने बताया कि मैं विदर्भ ट्रेवल की बस में बैठा था। हमारी गाड़ी समृद्धी पर दुर्घटना ग्रस्त हुई और गाड़ी पलटने के तुरंत गाड़ी में आग लग गई। हम 3-4 लोग शीशा तोड़कर बाहर आए। हमारे बाहर आते ही गाड़ी में धमाका हो गया। फायर टीम घटना के 10-15 मिनट बाद आई और आग पर काबू पाया।
बस मालिक का बयान आया सामने, कहा- बस में नहीं थी कोई खराबी
दूसरी ओर बस मालिक का बयान भी सामने आया है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बस मालिक ने वीरेंद्र डारना ने बताया कि हमारे परिवार की बस है जिसे 2020 में ली थी। यह बस पूरी तरह से नई है जिसके दस्तावेज पूरी तरह से ठीक हैं। बस के चालक के पास भी अच्छा अनुभव है। चालक के अनुसार बस का टायर फटने से बस डिवाइडर पर चढ़ गई और अत्यंत ज्वलनशील पदार्थों ने आग पकड़ ली। हमारी सूची के मुताबिक बस में करीब 27 यात्री थे।
हादसे में घायल हुए यात्री ने बताई कैसे हुई दुर्घटना
बुलढाणा बस हादसे में घायल हुए योगेश रामदास भालेगांव ने बताया कि मैं विदर्भ ट्रेवल की बस में बैठा था। हमारी गाड़ी समृद्धी पर दुर्घटना ग्रस्त हुई और गाड़ी पलटने के तुरंत गाड़ी में आग लग गई। हम 3-4 लोग शीशा तोड़कर बाहर आए। हमारे बाहर आते ही गाड़ी में धमाका हो गया। फायर टीम घटना के 10-15 मिनट बाद आई और आग पर काबू पाया।
गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे पर जताया शोक
बुलढ़ाना बस हादसे पर गृह मंत्री अमित शाह ने शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए इस हादसे पर दुख जताया और लिखा कि यह हादसा ह्रदयविदारक है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदना पीड़ितों के साथ है। प्रशासन द्वारा घायलों का उचित इलाज कराया जा रहा है। मैं सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान
महाराष्ट्र के बुलढ़ाना हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। साथ ही उन्होंने एलान किया कि इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों को पीएम राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपए की मुआवजा राशि दी जाएगी। साथ ही घायलों को 50-50 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें