MODRAN NEWS क्रांतिकारी संत श्री भोमारामजी महाराज का चातुर्मास मंगल प्रवेश आज, सांथू के नव निर्माणधीन आश्रम में होगा प्रथम चातुर्मास
![]() |
Chaturmas-auspicious-entry-of-revolutionary-saint-Shri-Bhomaramji-Maharaj-today, |
MODRAN NEWS क्रांतिकारी संत श्री भोमारामजी महाराज का चातुर्मास मंगल प्रवेश आज, सांथू के नव निर्माणधीन आश्रम में होगा प्रथम चातुर्मास
मोदरान ( 1 जुलाई 2023 ) MODRAN NEWS अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज एवं समस्त भक्त भाविको को सुचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा हैं की हम सबके आराध्य ब्रह्मऋषि अमरगुरु श्री श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज के कृपापात्र शिष्य ब्रह्मचारी संत श्री भोमारामजी महाराज (बा) का चातुर्मास प्रवेश आज सवेरे 10 बजे मां ज्वालादेवी मंदिर रेवत धाम से गाजेबाजे ढोलनगारे व भक्तो के जनसैलाब के साथ भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा l
जिसमें यह भव्य शोभायात्रा मां ज्वालादेवी मंदिर रेवत धाम से प्रस्थान कर डकातरा , बाकरा गांव , बाकरारोड , मडगांव चौराहा , सरत , नून चौराहा होते हुए नव निर्माणाधीन आश्रम सांथू में मंगल प्रवेश करेगी जहा भव्य स्वागत किया जाएगा।
जिसमें चातुर्मास (वर्षा योग) समय में अपने धर्म , संस्कार ,संस्कृति, को और समझते हुए हमारे इस मानवीय जीवन को और सार्थक रूप से समझने का मौका मिलेगा । सभी भक्त भाविको से निवेदन है कि हमें मिले इस अवसर का लाभ लेते हुए अपने जीवन को श्रेष्ठ ऊंचाइयों पर ले जाएं । ये पूर्ण जानकारी गुरुदेव के भक्त पारसमलजी अवतार बासडाधनजी ने दी है। चातुर्मास का पूरा आयोजन समस्त राजपुरोहित समाज व गुरुभक्तो द्वारा किया जाएगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें