JALORE NEWS रोटरी क्लब के असिस्टेंट गर्वनर का अवाॅर्ड महेन्द्र मुणोत के नाम
![]() |
Awarded-to-Mahendra-Kumar-of-Club-Jalore-and-honored |
JALORE NEWS क्लब जालोर के महेन्द्र कुमार मुणोत को अवार्ड प्रदान किया और सम्मानित हुआ
जालोर ( 1 जुलाई 2023 ) JALORE NEWS रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3054 के वर्ष 2022-23 का आउटस्टैंडिंग असिस्टेंट गर्वनर का अवॉर्ड रोटरी क्लब जालोर के महेन्द्र कुमार मुणोत को प्रदान किया गया है।
उदयपुर में डिस्ट्रिक्ट 3054 के अवॉर्ड समारोह में रोटरी के गवर्नर बलवंत सिंह चिराणा एवं डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी नीरज अग्रवाल ने सहायक प्रांतपाल महेन्द्र मुणोत को यह अवार्ड प्रदान किया।
गौरतलब है की मुणोत रोटरी क्लब से पिछले 25 वर्ष से जुड़े होकर रोटरी क्लब जालोर के अध्यक्ष,सचिव सहित डिस्ट्रिक्ट के कई पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे है। समाज सेवा में उत्कर्ष कार्यों के लिए पिछले कई वर्षो से मुणोत को जिला प्रशासन एवं रोटरी क्लब द्वारा लगातार सम्मानित किया जाता रहा है। वर्ष 2022-23 मे मुणोत को रोटरी में उनके उत्कर्ष कार्य के लिए असिस्टेंट गर्वनर बनाया गया था जिनके निर्देशन में पाली, पाली स्टार,जालोर,भीनमाल, आहोर के क्लब शामिल थे।
बेस्ट असिस्टेंट गर्वनर का अवॉर्ड प्राप्त होने पर रोटरी क्लब की निवर्तमान अध्यक्ष सपना बजाज,सचिव पवन ओझा, वरिष्ठ रोटेरियन मोहन पाराशर, नंदकिशोर जैथलिया, कानाराम परमार,रोटरी के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र प्रजापत, राजेन्द्र जैन, पूनमाराम सोलंकी, डूंगरसिंह मंडलावत, महेन्द्र अग्रवाल, तरुण सिद्धावत, रोटरी सदस्य संजय सुंदेशा ,विनीता ओझा,उत्तम गहलोत,अनिल कुमार, इंदु गोयल सहित नगर परिषद् के सभापति गोविन्द टाक, उपसभापति अंबालाल व्यास,आर्यवीर दल के प्रधान दलपतसिंह आर्य, मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष जालम सिंह नरावत, पार्षद दिनेश महावर, बसंत सुथार, पूर्व पार्षद भेरुसिंह गुर्जर,युवा नेता परमवीर सिंह भाटी, व्यवसाई दिनेश सोनी सहित अनेक गणमान्य लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें