JALORE NEWS राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
![]() |
Memorandum-submitted-to-the-District-Collector-in-the-name-of-the-Governor |
JALORE NEWS राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
जालोर ( 14 जुलाई 2023 ) JALORE NEWS महामहिम राज्यपाल महोदय जयपुर के नाम जरिये जिला कलेक्टर निशांत जैन को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा एवं महिला मोर्चा द्वारा प्रदेश में दलितों व महिलाओं पर हो रहे जघन्य अपराध व अत्याचार के सन्दर्भ में ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन में बताया कि पिछले साढ़े चार वर्ष कांग्रेस सरकार के शासन काल के दौरान राजस्थान प्रदेश में दलित महिलाओं व दलित के साथ अत्याचार और दुष्कर्म की घटनाओं में राजस्थान प्रदेश प्रथम स्थान पर हो गया। थानागाजी सामूहिक बलात्कार, जैसी अनेक घटनाएँ घटी है, करौली जिले के हिण्डौन कस्बे में दलित समाज की 18 वर्षीय बेटी के साथ गैंगरेप के बाद तेजाब से जलाकर तथा गोली मारकर लाश को कुए में डालने का जघन्य अपराध व हृदय विदारक घटना हुई है। भरतपुर जिले के रुपवास तहसील के गांव नौहरदा में नंगू वाल्मिकी की कल 13 जुलाई की रात को सोते समय धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई है।कांग्रेस शासनकाल के दौरान दलितों की बहन बेटियों पर हो रहे व्यभिचार और जघन्य अपराधों के मामलों व करौली की घटना से अनुसूचित जाति समाज के मन में भय व्याप्त हो गया है।
प्रदेश की कानून व्यवस्था व राजस्थान सरकार से विश्वास खत्म हो गया है व अपराधी बेखोफ खुले घुम रहे है भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा व महिला मोर्चा आपसे आग्रह करता है कि राजस्थान की जंगल राज व निकम्मी सरकार को तुरन्त प्रभाव से बर्खास्त करें व घटना के दोषियों को शीघ्र दण्ड दिलवाऐं तथा अब तक हुए जघन्य अपराधों की जानकारी प्राप्त कर उन पर भी समूचित कार्यवाही करने कष्ट करें। अन्यथा मजबूर होकर राजस्थान का दलित समाज व महिला वर्ग सड़क पर आकर आन्दोलन करने के लिए मजबूर होगा।
ज्ञापन में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष मिश्रीमल मेघवाल महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू सोलंकी भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष एड़वोकेट सुरेश सोलंकी,भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता छगन रामावत,नगर महामंत्री दिनेश महावर,पार्षद दिनेश बारोट,एस सी मोर्चा जिलामहामंत्री इंद गर्ग,एस टी मोर्चा जिलामहामंत्री मनोहर राणा, शंकर भादरू, दिनेश बारोट, मंजू मेघवाल ,खेता राम ,जिला मंत्री सुशीला सैन,मुकेश राजपुरोहित, डिंपल सिंह,एस सी मोर्चा जिलाउपाध्यक्ष रमेश बारूपाल मेगवाल,विजय पाल डाबी, विमला विश्नोई उपस्थित एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें