जैन मुनि कामकुमार नंदी की नृशंस हत्या के मामले में प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
![]() |
Letter-written-to-Prime-Minister-regarding-the-brutal-murder-of-Jain-monk-Kamkumar-Nandi |
जैन मुनि कामकुमार नंदी की नृशंस हत्या के मामले में प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
जयपुर ( 14 जुलाई 2023 ) JAIPUR NEWS राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् के अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन ने कर्नाटक में प्रसिद्ध जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज की बर्बर हत्याकांड में आवश्यक कार्यवाही कर अपराधियों को कठोर सजा प्रदान कर करने एवं समस्त देश के श्रमणो को मजबूत सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर गुहार लगाई l
परिषद् के संरक्षक अशोक बांठिया ने बताया कि कर्नाटक के चिक्कोड़ी के हिरकोड़ी में जैन समुदाय के महान श्रमण कुमारनंदी महाराज का कुछ शैतानों ने जबरन आश्रम में घुसकर उनसे मारपीट की । उन्हें करंट लगाकर भीषण यातनाएं दी और फिर क्रूरता पूर्वक उनके शरीर के टुकड़े -टुकड़े कर बोरबैल में डालकर सारी सीमाएं लांघ दी l
समाज सेवी मंगलचन्द जैन ने बताया कि वर्तमान के भारत इतिहास में जैन संतों पर हुई यह एक ऐसी घटना है जिसमें हत्यारों के हाथ ऐसी दरींदगी करते हुए नही कांपे l सभी भारतवासियों के लिए गहन चिन्तन का विषय है कि राम-कृष्ण और महावीर-बुद्ध के इस देश में जब धर्म गुरू ही सुरक्षित नही है तो आम श्रावक-श्राविकाओ की दशा क्या होगी, इसका अंदाजा आप लगा सकते है ?
वयोवृद्ध समाज सेवी राधेश्याम जैन ने बताया कि स्वतंत्र भारत के इस सबसे जघन्य हत्याकांड ने सम्पूर्ण देश के इतिहास पर एक ऐसा बदनुमा दाग लगा दिया है । जिसे हजारों समुद्रों के जल से भी प्रक्षालित नहीं किया जा सकता है l
इसी प्रकार ऑल इंडिया जैन जनर्लिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने भी राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज कर इस मामले में शीघ्र कार्यवाही करते हुए न्याय दिलाने की मांग की है । सम्पूर्ण विश्व का जैन समुदाय इस अविश्वनीय बर्बर घटना से बेहद दुःखी होकर सदमे में है और आक्रोशित भी है l दुःख में डूबा हुआ जैन समुदाय का युवा वर्गp ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो अपना 7 सूत्रीय मांग पत्र ज्ञापन के माध्यम भेजा l
आचार्य कामकुमार नंदी मुनि की नृशंस हत्या करने वाले हत्यारों को फांसी की सजा एवं उनकी सम्पत्ति पर बुलडोजर चलाया जाए तथा मुनि महाराज की हत्या की जांच गहनता से करवाते हुए इस जुर्म से जुड़े सभी गुनहगारो को कड़ी से कड़ी सजा प्रदान की जाए l आचार्य कामकुमार नंदी की हत्या के लिए जिम्मेदार आतंकी गुट आईएस के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए l अपराधियों के खिलाफ 2-3 सप्ताह के अन्दर चार्ज शीट दाखिल की जाए और हत्या की जांच सीबीआई से करवाई जाए l सम्पूर्ण देश में यह अध्यादेश लागू किया जाए कि जहां कही भी अल्पसंख्यक वर्ग के जैन समुदाय के आचार्य/संत विचरण करे उनकी मजबूत सुरक्षा व्यवस्था पुलिस प्रशासन द्वारा करवाई जावे l समूचे देश एवं प्रदेश में श्रमण संस्कृति पर कुठाराघात एवं संतो पर उपसर्ग करने वाले असामाजिक संगठनो पर तुरन्त प्रभाव से कार्यवाही कर उनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाया जाए l
भारत के प्रत्येक राज्य एवं केन्द्र शासित प्रदेश में जैन समुदाय के जैन आचार्यों/संतो की सुरक्षा एवं चर्या के संरक्षण एवं जैन समुदाय की संस्कृति,धार्मिक सम्पत्तियों की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए "श्रमण संस्कृति बोर्ड" का गठन किया जावे l
अल्पसंख्यक वर्ग के जैन समुदाय के साथ 2014 से वर्तमान समय तक राज्यों में बेअदबी के सभी मामलों की सूची उपलब्ध करवाते हुए उन पर की गई कार्यवाही से राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् को अवगत करवाया जाए ।
जैन समुदाय का युवा वर्ग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो अपना 7 सूत्रीय मांग पत्र ज्ञापन के माध्यम भेजा जो निम्न है -
1. आचार्य श्री कामकुमार नंदी मुनि जी की नृशंस हत्या करने वाले हत्यारों को फांसी की सजा एवं उनकी सम्पत्ति पर बुलडोजर चलाया जाए तथा मुनि महाराज की हत्या की जांच गहनता से करवाते हुए इस जुर्म से जुड़े सभी गुनहगारो को कड़ी से कड़ी सजा प्रदान की जाए l
2. आचार्य श्री कामकुमार नंदी की हत्या के लिए जिम्मेदार आतंकी गुट आईएस के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए l
3.अपराधियों के खिलाफ 2-3 सप्ताह के अन्दर चार्ज शीट दाखिल की जाए और हत्या की जांच सीबीआई से करवाई जाए l
4. सम्पूर्ण देश में यह अध्यादेश लागू किया जाए कि जहां कही भी अल्पसंख्यक वर्ग के जैन समुदाय के आचार्य/संत विचरण करे उनकी मजबूत सुरक्षा व्यवस्था पुलिस प्रशासन द्वारा करवाई जावे l
5.समूचे देश एवं प्रदेश में श्रमण संस्कृति पर कुठाराघात एवं संतो पर उपसर्ग करने वाले असामाजिक संगठनो पर तुरन्त प्रभाव से कार्यवाही कर उनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाया जाए l
6. भारत के प्रत्येक राज्य एवं केन्द्र शासित प्रदेश में जैन समुदाय के जैन आचार्यों/संतो की सुरक्षा एवं चर्या के संरक्षण एवं जैन समुदाय की संस्कृति,धार्मिक सम्पत्तियों की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए "श्रमण संस्कृति बोर्ड" का गठन किया जावे l
7.अल्पसंख्यक वर्ग के जैन समुदाय के साथ 2014 से वर्तमान समय तक राज्यों में बेअदबी के सभी मामलों की सूची उपलब्ध करवाते हुए उन पर की गई कार्यवाही से राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् को अवगत करवाया जाए l
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें