BHINMAL NEWS भागवत महापुराण कथा के पोस्टर का किया विमोचन
![]() |
Shrimad-Bhagwat-Katha-will-be-organized-from-20-to-26-July |
20 से 26 जुलाई तक होगा श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन -Shrimad Bhagwat Katha will be organized from 20 to 26 July
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 14 जुलाई 2023 ) BHINMAL NEWS इस बार श्रावण माह में पुरूषोत्तम माह आने के उपलक्ष में जाकोब तालाब के पास नीमगोरिया क्षेत्रपाल में 20 जुलाई से होने जा रही श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का आयोजन रखा गया हैं l
श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के आयोजन की पूर्व तैयारियों के क्रम में स्थानीय विकास भवन में उज्जैन स्थितमाँ पार्वती धाम के संस्थापक योग आचार्य महंत शितलाईनाथ महाराज, स्वामी नारायण संस्थान गुरुकुल के निदेशक दिव्यस्वरूप स्वामी, नीमगोरिया क्षेत्रपाल ट्रस्ट अध्यक्ष प्रेमाराम पटवारी, एडवोकेट निरंजन व्यास, समाजसेवी सुरेश सोनी, शेखर व्यास, विजयसिंह राव, नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी व अन्य गणमान्यों के सानिध्य में श्रीमद्भागवत कथा के पोस्टर का विमोचन किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शीतलाईनाथ महाराज ने कहा कि सनातनी संस्कृति में श्रावण मास में आने वाले पुरूषोत्तम मास का अलग से पूजा, आराधना व सत्संग में अति विशिष्ट महत्व हैं।
महाराज ने बताया कि देवभूमि भीनमाल के नीमगोरिया क्षेत्रपाल मंदिर परिसर में 20 से 26 जुलाई तक सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन में उज्जैन की विदुषी समप्रिया दीदी अपने मुखारविंद से कथा का वाचन करेगी। कथा का समय प्रतिदिन दोपहर बाद 2 से 5 बजे तक रखा गया हैं।
महाराज ने बताया कि गुरुवार 20 जुलाई को प्रातः 9 बजे भगवान वराहश्याम के मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा में मातृशक्ति व बालिकाएं सिर पर कलश धारण कर नीमगोरिया मंदिर पहुँचेगी। कलश यात्रा के पहुंचने के पश्चात विधिवत पूजा अर्चना के साथ श्रीमद्भागवत कथा का वाचन प्रारंभ होगा। उन्होंने कहा कि समस्त सनातनी बन्धुओं के सहयोग से हो रहे इस कार्यक्रम में आप भरपूर मौजूदगी देकर धर्मलाभ प्राप्त करे।
इस दौरान दिव्यस्वरूप स्वामी, शेखर व्यास, प्रेमाराम पटवारी ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान भीखाराम सोनी, नागरिक कल्याण मंच के माणकमल भण्डारी, भवसिंह राव, विक्रमसिंह राव, सुरेश बोहरा मीडिया, दिनेश सोनी, जगदीश बंजारा, राजू सोनी चितरोड़ी, हितेश सोनी सहित कई जने मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें