Monsoon Alert मौसम विभाग की नई चेतावनी! राजस्थान में मानसून का तीसरा चरण 14 से
![]() |
Meteorological-Department-s-new-warning-Thir-phase-of-monsoon-in-Rajasthan-from-14 |
Monsoon Alert : मौसम विभाग की नई चेतावनी! राजस्थान में मानसून का तीसरा चरण 14 से
जयपुर / जालोर ( 11 जुलाई 2023 ) Monsoon Alert : राजस्थान में मानसून की झमाझम के बीच मौसम विभाग ने नई चेतावनी जारी कर दी है। कहा जा रहा है कि मानसून अगले दो दिन कमजोर रह सकता है और उसके बाद 14-15 जुलाई से बारिश का तीसरा दौर शुरू होगा, जो 20 जुलाई तक असर दिखाएगा। इस दौरान भी राजस्थान में भारी से अति भारी और कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। कुल मिलाकर जुलाई की बारिश भी प्रदेश को तर-बतर कर रही है।
प्रदेश में मानसूनी बारिश का दौर फिर से 2 से 3 दिन के लिए कमजोर हुआ है. इसके बाद भी प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश का दौर लगातार जारी है. वहीं कुछ जिलों में बारिश थमने के साथ ही तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बरसात रुकने के साथ ही उमस से प्रदेशवासियों का हाल बेहाल हो रहा है.
दो दिन खुलेगा मौसम
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा ने बताया कि राजस्थान में मानसून का दूसरा चरण अंतिम दौर में है और अगले दो दिन तक अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हो सकेगी। केवल कोटा संभाग में कुछेक स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। राजस्थान के कुछ जिलों में दो दिन मौसम खुलेगा और धूप निकलने से राहत मिलेगी। उधर, पश्चिमी राजस्थान में अब तेज बारिश का इंतजार लम्बा हो जाएगा।
14 से शुूरू होगा तीसरा चरण
मौसम विभाग का कहना है कि मानसूनी बारिश का तीसरा चरण 14 जुलाई शुरू होगा और 16 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी। कहा जा सकता है कि 16 से 20 जुलाई तक पश्चिमी राजस्थान को छोड़कर बाकी संभागों में जमकर बारिश दर्ज होगी। बतादें कि जून की बारिश की भरपाई जुलाई में हो रही है।
अधिकतम तापमान वाले जिलें
प्रदेश में सबसे अधिक बीकानेर, जैसलमेर, फलौदी का अधिकतम तापमान 37 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया.वहीं बूंदी ज़िले का अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहा.प्रदेश में सिरोही जिले में सबसे कम अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री दर्ज किया.इसी के साथ न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो भीलवाड़ा जिले का न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री दर्ज किया गया.मौसम विभाग ने के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ भी उत्तर पश्चिमी भारत में अपना असर दिखा रहा है.
अन्य ज़िलों के तापमान का हाल
प्रदेश के अन्य ज़िलों के तापमान की बात जाए तो अजमेर जिले का अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री दर्ज किया गया.
वही भीलवाड़ा ज़िले का अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री दर्ज हुआ.अलवर ज़िले का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री दर्ज हुआ.राजधानी जयपुर का अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री दर्ज हुआ.सीकर ज़िले का अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री रहा.वहीं कोटा ज़िले का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री दर्ज किया गया.बूंदी ज़िले का अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री दर्ज किया गया.इसी के साथ चित्तौड़गढ़ ज़िले का अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री रहा.धौलपुर ज़िले का अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री रहा.वहीं बांरा ज़िले का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री दर्ज किया गया.
डूंगरपुर ज़िले का अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री दर्ज किया गया.सिरोही ज़िले का अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री दर्ज किया गया.सवाई माधोपुर ज़िले का अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री दर्ज हुआ.करौली ज़िले का अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री दर्ज हुआ.वहीं पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री दर्ज किया गया.जैसलमेर जिले का अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री दर्ज किया गया.जोधपुर ज़िले का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री दर्ज किया गया.बीकानेर जिले का अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री दर्ज किया गया।
चूरू ज़िले का अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री दर्ज हुआ.गंगानगर ज़िले का अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री दर्ज किया गया.वही जालौर का अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अधिकांश जिलों में आज से तापमान के 1 से 2 डिग्री अधिक होने के संकेत मिल रहे हैं.
माउंट आबू में सबसे अधिक 231 मिमी बारिश
मौसम विभाग ने राजस्थान में सोमवार की बारिश आंकड़ा जार किया है। जिसमें माउंट आबू में सबसे अधिक 231 मिमी बारिश दर्ज की गई। सिरोही के आबू रोड में 160 मिमी, अजमेर में 137 मिमी, पाली के बनिवास में 128 मिमी और करौली के मासलपुर में 120 मिमी बारिश दर्ज की गई। उधर जयपुर जिले के सांभर, जालौर जिले के बागोड़ा 99 मिमी, टोंक में 98 मिमी बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने बताया है बारिश के कारण कमजोर संरचनाएं, कच्चे घरों, दीवारों, हल्की ओश्र ढीली बंधी वस्तुएं, बिजली की लाइनों, पेड़ों आदि को नुकसान हो सकता हैं। कहीं-कहीं पर पर जल भराव हो सकता है। इस दौरान मेघगर्जन और वज्रपात भी होगा। ऐसे में मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लें। पेड़ों की शरण कतई भी न लें। मौसम की अधिक जानकारी के लिए https://mausam.imd.gov.in/jaipur/ देखें।
15 जुलाई से बनेगा नया सिस्टम
मौसम केन्द्र जयपुर निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया, उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक लो-प्रेशर सिस्टम बना हुआ है। राजस्थान, उत्तर प्रदेश से होकर ट्रफ लाइन गुजर रही है। इसी सिस्टम के असर से राज्य में तेज बारिश का दौर बना हुआ है। 12 जुलाई से राज्य के पश्चिमी हिस्सों में बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी और पूवी राजस्थान में भी एक-दो दिन बारिश का दौर धीमा पड़ेगा। 15 जुलाई से एक नया सिस्टम बनेगा। जिस के बाद फिर शुरू हो जाएगा बारिश का एक नया दौर।
मौसम विभाग के अनुसार कल से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी आने के आसार है. कोटा संभाग में कहीं-कहीं पर भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है.13-14 जुलाई से मानसून का एक और नया सिस्टम डेवलप होगा जिससे मानसून एक बार फिर से सक्रिय होगा.जिससे पूर्वी राजस्थान के अधिकांश स्थानों पर मध्यम और भारी बारिश होने का दौर शुरू होगा, जो अगले 5 से 6 दिन तक बना रहेगा.14 जुलाई के बाद बीकानेर संभाग के जिलों में बारिश होने की संभावना है.
फिर से शुरू होगी ग्रामीण परिवहन सेवा
राजस्थान रोडवेज ने ग्रामीण परिवहन सेवा शुरू करने की तैयारी कर ली है। इसके लिए रेल इंडिया लिमिटेड एण्ड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड के साथ एमओयू किया गया है। एमओयू के तहत अलवर में 39 मार्ग पर 54, जयपुर में 36 मार्ग पर 41, दौसा में 26 मार्ग पर 28 और सिरोही में 5 मार्ग पर 5 बसें चलाई जाएंगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें