RANIWADA NEWS तीन माह से घर से गायब वृद्धजन महिला को परिवार जनो से मिलाया
![]() |
Missing-from-home-for-3-months-old-woman-reunited-with-family-members |
RANIWADA NEWS तीन माह से घर से गायब वृद्धजन महिला को परिवार जनो से मिलाया
रानीवाड़ा ( 30 जुलाई 2023 ) RANIWADA NEWS 03 माह से घर से गायब थी जिसको आज दिन तक तलाश करते रहे। परंतु वहाँ आज 30.07.2023 को महिलाएं रानीवाड़ा में मिली। रानीवाड़ा पुलिस ने पुछाताछ करके उनके परिजनों को बुलाया गया । और सुप्रीता की गई उनकों जिसके बाद में परिजनों ने बताया कि जिसे उनकी ओर से रानीवाड़ा पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है रानीवाड़ा शहर में मानसिक रूप से विक्षप्त घुम रहीं महिला को पकड़कर अपने घर पहुंचाया गया वही परिजनों ने पुलिस वालों का आभार जताया तथा व्यक्त किया गया है।
जानकारी के अनुसार निवेदन है कि कल दिनांक 29.07.2023 को सोशल मिडिया से जानकारी मिली कि एक अनजान वृद्ध महिला सूर्या होटल रानीवाडा के आस पास काफी दिनों से घूम रही है। जिस पर थाना हाजा से श्री हरीराम हैडकानि. 569 मय जाता को मौके पर भेजा जाकर उक्त वृद्ध महिला को दस्तयाब कर थाना लाया जाकर उक्त महिला का मानसिक संतुलन ठीक नही होने से तसल्ली पूर्वक नाम पता पूछने पर अपना नाम पाना बेन उर्फ दला देवी पत्नि मोहनलाल पुत्री जीयाराम जाति बंजारा निवासी शिवनगर पुलिस थाना शिवपुरा जिला पाली के बारे जानकारी प्राप्त कर मन थानाधिकारी सवाईसिह नि.पु दवारा सोशल मिडिया पुलिस ग्रुप पाली मे नाम पता व महिला का फोटो भेजने पर उक्त परिजनो के बारे मे जानकारी प्राप्त हुई
जिस पर आज दिनांक 30.07.2023 को उक्त वृद्धा के सगे भाई हंजारीराम पुत्र श्री जीयाराम जाति बंजारा निवासी निवासी शिवनगर पुलिस थाना शिवपुरा जिला पाली मय परिवार के सदस्य जोगाराम, रतनलाल के उपस्थित थाना आये व उक्त वृद्धजन महिला दवारा अपने परिवार जनो को देखकर भावुक होकर खुशी के आंसू छलक गये तथा वृद्धा के सगे भाई हंजारीराम ने बताया कि मेरी बहिन पाना बेन उर्फ दला देवी पत्नि मोहनलाल बंजारा जो 03 माह से घर से गायब थी
जिसको आज दिन तक तलाश करते रहे, उक्त मेरी बहिन को हमे पुलिस थाना रानीवाडा के सहयोग से मिलने पर खुशी जाहिर की । उक्त कार्य पुलिस थाना रानीवाडा का सराहनीय रहा है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
रिर्पोटर टीकम पाल रानीवाडा
एक टिप्पणी भेजें