BHINMAL NEWS मोदी दूसरी बार बने घांसी मोदी समाज के जिलाध्यक्ष
![]() |
Modi-became-the-district-president-of-Ghansi-Modi-Samaj-for-the-second-time |
BHINMAL NEWS मोदी दूसरी बार बने घांसी मोदी समाज के जिलाध्यक्ष
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 25 जुलाई 2023 ) BHINMAL NEWS स्थानीय निवासी पारस मोदी दूसरी बार जालोर जिले के घांची मोदी समाज के जिलाध्यक्ष बने l
पारस मोदी घांसी समाज के जिलाध्यक्ष बनने पर साँवलाजी मंदिर घांची समाज विकास संस्थान चोवियोरी पट्टी बागरा अध्यक्ष तेजाराम चौहान ने साफ़ा पहना कर स्वागत किया l ग़ौरतलब है कि पारस मोदी वर्तमान में खाद्य व्यापार संघ के अध्यक्ष पद पर आसीन है l मोदी के दूसरी बार जिलाध्यक्ष बनने पर घांची मोदी समाज के लोगों ने ख़ुशी ज़ाहिर की l
इस अवसर पर घांची मोदी समाज धर्मशाला सुंधा कमेटी सचिव अमृतभाई मोदी (डीसा), तगाराम चौहान भीनमाल, बाबुलाल चौहान भीनमाल, वाग़ाराम घांची बागरा, वीराराम बागरा, मोनाराम बागरा, जवानाराम परमार भीनमाल, मूलाराम चौहान भीनमाल, जवानाराम गहलोत, रेवाराम भीनमाल, जीतू बोराणा भीनमाल सहित कई समाजबंधु उपस्थित रहे l
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें