Monsoon Update Rajasthan राजस्थान में मानसून फिर सक्रिय .कई जिलों में झमाझम बारिश
![]() |
Monsoon Update Rajasthan: Monsoon active again in Rajasthan. Heavy rains in many districts |
Monsoon Update Rajasthan राजस्थान में मानसून फिर सक्रिय .कई जिलों में झमाझम बारिश
जयपुर / जालोर ( 22 जुलाई 2023 ) राजस्थान में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है। प्रदेश में कई नदियां उफान पर हैं। प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। मौसम विभाग ने सातों संभागों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। कई इलाकों में गर्जना के साथ तेज बारिश का दौर लगातार जारी है। मौसम विभाग के अनुसार अजमेर, कोटा, सीकर, जोधपुर समेत कई इलाकों में झमाझम बरसात हो रही है। हुनमानगढ़ की घग्गर नदी में पानी की आवक बढ़ गई है।
वहीं दूसरी ओर राजधानी जयपुर सहित आसपास के इलाकों में शुक्रवार को दिनभर उमस रही। शाम के समय मौसम में बदलाव हुआ। शाम को कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। शनिवार को भी सुबह से ही उमस रही। कई बार बादलों की लुकाछिपी भी देखी गई।
राजस्थान में फिर से मानसून सक्रिय हो गया है। बीते 24 घंटे में जोधपुर में तेज बारिश हुई और शहर के कई इलाकों में बारिश का पानी भर गया। जयपुर जिले में भी बीती रात हल्की बारिश जरूर हुई लेकिन लोग गर्मी और उमस से बेहाल रहे। दूसरी तरफ मौसम विभाग ने कल से 25 जुलाई तक प्रदेश के दक्षिण पूर्वी इलाकों में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं अगले 24 घंटे में उदयपुर, सिरोही, राजसमंद में अतिवर्षा का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को प्रदेश के तीन जिलों में भारी से अति भारी बरसात (Heavy Rain Alert) हो सकती है। विभाग ने उदयपुर, सिरोही और राजसमंद में अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट दिया है। वहीं बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बाड़मेर, जालोर, जोधपुर में भारी बरसात (Heavy Rain Alert) का यलो अलर्ट भी दिया गया है। भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बीकानेर, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर में मेघगर्जन के साथ बरसात की संभावना है। इन जिलों में बरसात का दौर रविवार को भी जारी रहेगा।प्रदेश के अधिकांश जिलों में मानसून की अच्छी बरसात हो रही है, वहीं पश्चिमी राजस्थान में मानसून का असर कम है.
तीन दिन झमाझम बरसेंगे मेघ
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अपर एयर सर्कुलेशन सिस्टम बनने व विंड पैटर्न में हो रहे बदलाव के असर से कल से 25 जुलाई तक प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। प्रदेश के दक्षिण पूर्वी इलाकों में कहीं कहीं भारी बारिश होने का भी पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने आज तीन जिलों में अतिवर्षा को लेकर भी अलर्ट जारी किया है।
जोधपुर में झमाझम,जयपुर में छितराई बौछारें
बीते चौबीस घंटे में जोधपुर शहर में हुई मूसलाधार बारिश से निचले इलाकों में जलजमाव के हालात बनने पर जनजीवन प्रभावित हुआ। राजधानी जयपुर में भी देर रात आंशिक रूप से मेघ मेहरबान हुए और शहर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई। बारिश के बावजूद शहरवासियों को गर्मी और उमस से राहत नहीं मिल सकी।
इन जिलों में आज बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में बीकानेर,जैसलमेर,प्रतापगढ़, सीकर, चूरू, नागौर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने व कुछ स्थानों पर तेज वर्षा के एक या दो दौर होने की संभावना है।
वहीं बाड़मेर, जालौर, जोधपुर, पाली, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, झालावाड़ और अजमेर में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।
बीसलपुर डेम में जलस्तर स्थिर
जयपुर की लाइफ लाइन बीसलपुर डेम का जलस्तर बीते 3 दिन से स्थिर है। हालांकि डेम में पानी की आवक तो हो रही है लेकिन वह डेम के जलस्तर को बढ़ाने में सहायक साबित नहीं हो रही। जयपुर जिले को डेम से रोजाना जलापूर्ति की जा रही है। अब भी डेम छलकने से करीब दो मीटर दूर है।
गौरतलब है कि डेम की कुल जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है वहीं सुबह 8 बजे डेम का जलस्तर 313.52 आरएल मीटर रेकॉर्ड किया गया है।
इन जिलों में जारी येलो अलर्ट
वहीं जालोर, जोधपुर, पाली, सिरोही, राजसमंद, भीलवाड़ा, उदयपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, अजमेर, नागौर, गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में येलों अलर्ट जारी किया हुआ है। साथ ही कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने बारिश और तेज हवा को देखते हुए एडवायजरी भी जारी की है। लोगों को सलाह दी है कि मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लें। पेड़ों के नीचे शरण नहीं लें। कमजोर संरचनाएं, हल्की व ढीली बंधी वस्तुओं को नुकसान हो सकता है।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कमजोर संरचनाएं,कच्चे घरों, दीवारों, हल्की व ढीली बंधी वस्तुएं, बिजली की लाइनों, पेड़ो आदि को नुकसान हो सकता हैं। कहीं-कहीं पर पर जल भराव हो सकता है। मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवे, पेड़ों के नीचे शरण ना लें। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। जल भराव स्थान से दूर रहें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।
इन जिलों में आरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार को बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा जिलों में आरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है। इन जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा होने, आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। इसके अलावा कुछ अन्य स्थानों पर एक या दो दौर तेज वर्षा के होने की भी संभावना है।
Rajasthan Weather: गर्मी व उमस ने लोगों का छुड़ाया पसीना
जालौर, बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर, करौली, सवाई माधोपुर का तापमान 37 डिग्री से ज्यादा रहा. प्रदेश में सबसे कम डूंगरपुर का तापमान 32.9 डिग्री दर्ज किया गया. आज भी प्रदेश के कई ज़िलों में येल्लो,ऑरेंज अलर्ट बना हुआ है. जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर संभाग के ज़िलों में बरसात का अलर्ट है। प्रदेश के अन्य ज़िलों के तापमान की बात जाए तो अजमेर जिले का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री दर्ज किया गया.
उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना किया दुश्वार
वहीं भीलवाड़ा ज़िले का अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री दर्ज हुआ. अलवर ज़िले का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री दर्ज हुआ. राजधानी जयपुर का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री दर्ज हुआ. सीकर ज़िले का अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहा. वहीं कोटा ज़िले का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री दर्ज किया गया.
इसी के साथ चित्तौड़गढ़ ज़िले का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री रहा. धौलपुर ज़िले का अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री रहा. बांरा ज़िले का अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री दर्ज किया गया. डूंगरपुर ज़िले का अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री दर्ज किया गया. सिरोही ज़िले का अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री दर्ज किया गया.
सवाई माधोपुर ज़िले का अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री दर्ज हुआ. करौली ज़िले का अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री दर्ज हुआ. बांसवाड़ा ज़िले का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले का अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री दर्ज किया गया. जैसलमेर जिले का अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री दर्ज किया गया.
जोधपुर ज़िले का अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री दर्ज किया गया. बीकानेर जिले का अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री दर्ज किया गया. चूरू ज़िले का अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री दर्ज हुआ. गंगानगर ज़िले का अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं जालौर का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान में 1 से 2 डिग्री उतार चढ़ाव होने के संकेत बने हुए हैं ।
22 से 26 जुलाई तक ऐसा रहेगा मौसम
22 जुलाई को बांसवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर जिले में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।
23 जुलाई को बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ और उदयपुर जिले में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं बाड़मेर और जालौर में अति भारी बारिश हो सकती है।
24 जुलाई को मौसम विभाग ने राजसमंद, सिरोही, टोंक, उदयपुर और नागौर जिले में भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।
25 जुलाई को सवाईमाधोपुर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में भारी बारिश हो सकती है। वहीं अलवर, झुंझुनूं और सीकर में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।
26 जुलाई को करौली और सवाईमाधोपुर जिले में भारी बारिश की संभावना है।
JAWAI DAM जवाई बांध का गेज 52 फिट के हुआ पार
जवाई बांध का गेज आज 22 जुलाई सुबह एक बार फिर बढ़ा जवाई बांध का गेज 52.25 फिट हो गया है जवाई बांध में लगातार सेइ बांध के पानी की आवक बनी हुई
JAWAI DAM
Date 22.07.2023
Gauge 52.25 ft
Capacity 5136.00 Mcft
Canal Gauge
At HR 4.40 ft
Pipe. 4.00 ft
Today Rainfall 34 mm
Total Rainfall from 01 June to today 824 mm
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें