BHINMAL NEWS भाजपा विधायक पूराराम चौधरी, मंडल अध्यक्ष छगनलाल पुरोहित, जुंजाणी सरपंच वरदाराम चौधरी व कुशलापुरा के मकनाराम चौधरी पर विश्वासघात का लगाया आरोप
![]() |
No-confidence-motion-against-Pradhan-Kiran-Bhartiya-rejected |
प्रधान किरण भारतीय के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव खारिज - No-confidence motion against Pradhan Kiran Bhartiya rejected
पत्रकार माणकमल भण्डारी भीनमाल
भीनमाल ( 25 जुलाई 2023 ) BHINMAL NEWS भीनमाल पंचायत समिति प्रधान किरण भारतीय के विरुद्ध गत 4 जुलाई को 16 सदस्यों की ओर से रखा गया प्रस्ताव मंगलवार को अविश्वास जताने वाले दो सदस्यों के नहीं पहुंचने पर खारिज हो गया। अब भाजपा की किरण भारतीय ही प्रधान बनी रहेगी। कांग्रेस के एक सदस्य ने कैमरे के सामने आरोप लगाया कि भाजपा की प्रधान के विरूद्ध भाजपा नेताओं की पहल पर ही अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था और उनके ही विश्वासघात के कारण अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया है।
मामले की विस्तृत जानकारी के अनुसार इसी माह की 4 तारीख को भीनमाल पंचायत समिति के 16 सदस्यों ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जालोर के समक्ष भीनमाल प्रधान किरण भारतीय के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव के लिए प्रार्थना पत्र पेश किया था।
जिसके बाद मंगलवार को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कंवरलाल सोनी की अध्यक्षता में समिति की बैठक हुई। जिसमें अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान हुआ।
दोपहर 2 बजे बाद शुरू हुए मतदान में अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले सदस्यों में से 15 ही शामिल हुए। मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद तीन चौथाई बहुमत नहीं होने पर अविश्वास प्रस्ताव खारिज किया गया। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधान पति भरत कुमार मेघवाल का माल्यार्पण से स्वागत किया। भीनमाल पंचायत समिति में कुल 21 पंचायत समिति सदस्य हैं, जिसमें से 17 सदस्यों ने बजट आवंटित नहीं करने, प्रधान पति की दखलअंदाजी को लेकर गत 4 जुलाई को अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए प्रार्थना पत्र पेश किया था।
लेकिन मंगलवार को हुए मतदान में केवल 15 सदस्य ही पहुंचे। पंचायत समिति सदस्य मनाराम देवासी ने बताया कि भाजपा नेता छगनलाल पुरोहित देलवाड़ा, जुंजाणी सरपंच वरदाराम चौधरी व मकनाराम चौधरी ने हम सभी को मामाजी मंदिर में धूप पर हाथ रखकर मामाजी को बीच में रखकर विश्वास में लेकर कहा कि आप व हम लोग साथ में रहे तो हम सभी मिलकर इस प्रधान को हटा देंगे।
जिस पर हम सभी की ओर से प्रधान के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया था।
मगर छगनलाल पुरोहित, वरदाराम चौधरी, मकनाराम चौधरी ने भीतरीघात की। पंचायत समिति सदस्य भरत कोटकास्ता व कमला देवी देलवाड़ा दोनों नहीं आये। जबकि सदस्य भरत कल छगनलाल पुरोहित के कब्जे में था व उन्हें हम लेने के लिए गए थे तो उन्होंने कहा कि आप चलो मैं लेकर आता हूं। मगर वह नहीं आये। यह सारी रणनीति भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी भाजपा नेता छगन लाल पुरोहित देलवाड़ा सरपंच वरदाराम चौधरी चौधरी कुशलपुरा की थी हम उनके कहने में आ गए जबकि हमारा कोई लेना-देना नहीं था।
पंचायत समिति सदस्य पांचाराम देवासी ने बताया कि कुल 17 सदस्य हमारे पक्ष में थे लेकिन ऐन वक्त पर दो सदस्यों ने भितरघात की। देवासी ने बताया कि पंचायत समिति सदस्य कमलादेवी देलवाड़ा एवं भरत कुमार कोटकास्ता मतदान करने नहीं पहुंचे। इन दोनों सदस्यों का फोन भी बंद आ रहा था। उन्होंने भीनमाल विधायक पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें