BHINMAL NEWS प्रधान के खिलाफ आया अविश्वास प्रस्ताव खारीज हुआ
![]() |
No-confidence-motion-against-Pradhan-rejected |
BHINMAL NEWS प्रधान के खिलाफ आया अविश्वास प्रस्ताव खारीज हुआ
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 25 जुलाई 2023 ) BHINMAL NEWS पंचायत समिति के प्रधान किरण भारतीय के खिलाफ पूर्व में लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर मंगलवार को हुए मतदान में खारिज हो गया ।
मंगलवार को पंचायत समिति परिसर में निर्वाचन अधिकारी की देखरेख में अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान कराया गया । जिसमें अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 15 सदस्यों ने मतदान किया । कुल 21 सदस्यों में से 6 सदस्यों ने अनुपस्थित रह कर मतदान में भाग नहीं लिया । अविश्वास प्रस्ताव पास करने के लिए कुल 16 सदस्यों की आवश्यकता होती है । परन्तु 15 सदस्यों ने ही मतदान किया । इस प्रकार अविश्वास प्रस्ताव पर्याप्त मत के अभाव में खारिज हो गया ।
अविश्वास खारिज होने पर प्रधान किरण भारतीय के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई । इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि भरत रोहिण को समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद दिया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें