JALORE NEWS नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति ने विभिन्न मांगों को लेकर रैली निकालकर किया प्रदर्शन
![]() |
Nurses-Joint-Struggle-Committee-took-out-a-rally-and-demonstrated-on-various-demands |
JALORE NEWS नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति ने विभिन्न मांगों को लेकर रैली निकालकर किया प्रदर्शन
जालोर ( 18 जुलाई 2023 ) JALORE NEWS राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति जालौर की ओर से प्रदेश व्यापी आव्हान के तहत नर्सज कर्मियों की 11सूत्री मांग पत्र को लेकर मंगलवार को राजकीय चिकित्सालय जालोर के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन कर रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिला कलेक्टर निशांत जैन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
संयुक्त संघर्ष समिति के जिला संयोजक शहजाद खान ने बताया कि नर्सज कर्मि लम्बे समय से 11 सूत्री मांगो को लेकर संघर्ष कर रहे है। जिसको लेकर जयपुर मे बैठक आयोजित कर नर्सज की मांगो को लेकर संघर्ष की रणनीति तय की गई। प्रदेश व्यापी आव्हान पर मंगलवार को राजकीय चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन किया गया।
जिसके बाद नारेबाजी करते हुए रैली के रूप मे कलेक्ट्रेट पहूंच कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन मे बताया कि केंद्र के समान वेतन भत्ता, , केडर रिव्यू , एएनएम एलएचवी, ट्यूटर का पदनाम परिवर्तन करने, अलग से निदेशालय की स्थापना, दवाई लिखने का अधिकार, संविदा कर्मी को नियमित करने, नर्सिंग छात्रों का स्टायफंड बढ़ाने, समयबद्ध पदोनत्ती,सहित अन्य मांगो को लेकर मांग पत्र सौपा। धरना प्रदर्शन मे जालोर जिले के सभी ब्लॉकों के नर्सेज कर्मियों ने भाग लिया एवं 23 अगस्त को जयपुर में होने वाली विशाल रैली के लिए आमंत्रण देने का निर्णय लिया गया । और जल्दी से ब्लॉक स्तर पर संघर्ष सयोजक नियुक्त करने का निर्णय लिया गया ।
इस दौरान राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष गोविन्दसिंह मंडलावत,राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसियेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र भारती, नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के सह संयोजक वीरमा राम राणा व रमजान खान, राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष गौतम कुमार, राजस्थान नर्सेज एसोसियेशन एकीकृत के जिला अध्यक्ष श्रवण विश्नोई, अशोक विश्नोई,, एएनएम एलएचवी संघ की नारायणी सोनी, हंजाराम, गुलजार अली,चंपालाल, हुक्माराम, रमेश चितारा, सीपी बामनिया, पारस डाबी, नारायण खत्री, राधे श्याम सोलंकी,ओपी बैरवा, कैलाश दान,चेतन पारीक, गोविन्द, रमेश राणा, पुरुषोतम गर्ग अरविंद सिंह, रतनलाल, श्रवण कुमार, भगवती प्रसाद, ललीत कुमार, भवरसिंह, दलपत कुमार, , शोकत खान, सुरेंद्र सोलंकी, कपूराराम , अनील कुमार, जयश्री पंवार, शाहीना परवेज,वर्षा, पवन सेन, विनी के, संगीता, प्रतिमा, शीला असलम मेहर, प्रवीण ,ललित गर्ग सहित कई नर्सेज उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें