JALORE NEWS गिरकर जो फिर से उठे वहीं विजेता -आचार्य हार्दिक
![]() |
The-one-who-rises-after-falling-is-the-winner-Acharya-Hardik |
JALORE NEWS गिरकर जो फिर से उठे वहीं विजेता -आचार्य हार्दिक
जालोर ( 18 जुलाई 2023 ) JALORE NEWS श्री नंदीश्वर द्वीप में श्रीमती लीला देवी चंपालाल जी भंडारी परिवार द्वारा आयोजित चातुर्मास के तहत मंगलवार को आचार्य श्री विजय हार्दिक रत्न सूरिश्वर ने कहा कि गिरना कोई बड़ी बात नहीं,गिरकर उठ खड़ा होना बड़ी बात है ।
आध्यात्मिक चातुर्मास के मीडिया प्रभारी हीरा चन्द भंडारी ने बताया कि आचार्य श्री ने उपस्थित श्रावक-श्राविकाओं को ताश के पत्तों का उदाहरण देते हुए कहा कि किसी को कैसा जीवन मिला है यह महत्वपूर्ण नहीं होता। बल्कि कोई उस जीवन को कैसे जीता है। परिस्थितियों का सामना किस रूप में करता है यह महत्वपूर्ण है।जब सारे लोग मैदान छोड़ चुके हैं।सब हार मान चुके हैं।जब उम्मीद की कोई किरण नजर नहीं आ रही हो।जब चारों तरफ हताशा छाई हो। तब जो व्यक्ति सबको आशा और उम्मीद से भर दे। वहीं वीर कहलाता हैं । जो हारी बाजी जीत ले, वहीं सिकन्दर कहलाता है । आचार्य श्री ने भीमसेन और सुशीला की कहानी के माध्यम से जीवन की कड़वी सच्चाइयों से रूबरू कराया।
उन्होंने जीवन की सच्चाई बयां करते हुए कहा कि कर्मों की माया बड़ी निराली होती है।
धर्म सभा को मुनिराज आनंद मंगल विजय जी ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा सुपात्र दान का जीवन में अत्यंत महत्व है। सुपात्र दान हमारा कल्याण करता है।
चातुर्मास के दौरान आए हुए अतिथियों का भंडारी परिवार की ओर से अभिनन्दन किया गया धर्मसभा में अशोक खिवेचरा, डुगरमल मुणोत, घेवरचन्द जैन, हुकमराज भण्डारी , ओटमल, हीराचंद सिंधवी, नेमीचन्द पारख, रिखबचन्द सोंलकी, छोटमल भण्डारी इत्यादि श्रावक श्राविकाऐँ मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें