JALORE NEWS 10 जुलाई को 11 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगें
![]() |
On-July-10-protests-will-be-held-for-11-point-demands |
JALORE NEWS 10 जुलाई को 11 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगें
जालोर ( 7 जुलाई 2023 ) JALORE NEWS दिनांक 6 जुलाई 2023 गुरुवार को राजकीय जिला चिकित्सालय जालौर में प्रांतीय नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति जयपुर के आह्वान पर राजकीय ज़िला चिकित्सालय लेक्चरर हॉल में राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन ,राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन ,राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन (एकीकृत ),राजस्थान नर्सेज यूनियन और एएनएम एलएचवी संघ ,नर्सेज टीचर एसोसिएशन, नर्सिंग छात्र संगठन की संयुक्त बैठक में शहजाद खान सीनियर नर्सिंग ऑफिसर को सर्वसम्मति से जिला नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति जालोर का संयोजक घोषित किया गया तथा 11 सदस्य जिला संघर्ष समिति गठित की गई ।
जिसमे 10 जुलाई को भारी संख्या में जिले के नर्सेज प्रांतीय महासभा में भाग लेने के लिए जयपुर के लिए रवाना होंगे प्रांतीय महासभा में नर्सेज की 11 सूत्री मांगों को लेकर जिसमें वेतन विसंगतियां ,निदेशालय की स्थापना करना, सविदा प्रथा समाप्त करना, नर्सेज को प्राथमिक उपचार का अधिकार देने ,केडर रिव्यू ,समय पर पदोन्नति देने, नर्सिंग ट्यूटर, एएनएम/एलएचवी का नाम परिवर्तन , नर्सिग छात्रों का स्टाईफंड बढ़ाने सहित विभिन्न मांगो को लेकर आन्दोलन के बारे मे रणनीति बनाई जायेगी l
बैठक में राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जिला अध्यक्ष गोविन्दसिंह मंडलावत,राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन जिला अध्यक्ष गौतम कुमार नर्सेज एसोसिएशन (एकीकृत )श्रवण बिश्नोई ,एएनएम /एलएचवी संघ राजस्थान की जिला अध्यक्ष नारायण सोनी, राजस्थान नर्सेज यूनीयन जिला अध्यक्ष पूनमाराम विश्नोई, नर्सेज टीचर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पवन कुमार ओझा सहित दयाराम चौहान ,विरमाराम राणा, पुष्पेंद्र भारती, रमजान खान ,हुकमाराम सुंदेशा ,करण कुमार, अरुण कुमार, ,वरदाराम ,सुरेश कुमार,मुकेश कुमार, मुस्ताक अली,पुरुषोत्तम गर्ग, रमेश सितारा, कैलाश दान चारण सहित नर्सेज मौजूद रहे l
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें