BADMER NEWS जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के मध्य हुए प्राण घातक हमले मे चार आरोपीयों को गिरफ्तार करने मे सफलता
![]() |
Success-in-arresting-four-accused-in-the-fatal-attack-between-the-two-sides-over-land-dispute |
BADMER NEWS जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के मध्य हुए प्राण घातक हमले मे चार आरोपीयों को गिरफ्तार करने मे सफलता
बाड़मेर ( 5 जुलाई 2023 ) BADMER NEWS राजस्थान के बाड़मेर जिला में दिनांक 19.06.2023 को सरहद फागलिया मे खेत मे कृर्षि कार्य कर रहे श्री हीराराम प्रजापत वगैरा को जान से मारने की नियत से तलवार व लाठियों से वार कर प्राण घातक हमला कर गंभीर चोटे पहुचाने के संबध मे पुलिस को बड़ी सफलता हासिल की गई। फिल्हाल अभी तक मुलजिमानों से अनुसंधान व पूछताछ जारी है।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि दिनांक 19.06.2023 को सरहद फागलिया मे जमीनी विवाद को लेकर हुए प्राण घातक हमले मे मुलजिमानो की शीध्र गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री सत्येन्द्रपालसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर, श्री धर्मेन्द्र डुकिया वृताधिकारी वृत्त चौहटन के निकट सुरपविजन श्री सुरजभानसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बाखासर मय टीम द्वारा जमीनी विवाद को लेकर हुए प्राण घातक हमले के सबंध मे थाना बाखासर में दर्ज प्रकरण संख्या 43/2023 मे चार अरोपियो अर्जुनसिंह, विक्रमसिंह, मदनसिंह व प्रेमसिंह को गिरफतार करने में सफलता हासिल की गई।
कार्यवाही पुलिस -
दिनांक 19.06.2023 को सरहद फागलिया मे खेत मे कृर्षि कार्य कर रहे श्री हीराराम प्रजापत वगैरा को जान से मारने की नियत से तलवार व लाठियों से वार कर प्राण घातक हमला कर गंभीर चोटे पहुचाने के संबध मे पुलिस थाना बाखासर पर दर्ज प्रकरण संख्या 43 दिनांक 19.06.2023 धारा धारा 147, 148, 149, 447, 427, 452, 307 भादस में वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री सुरजभानसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बाखासर मय पुलिस टीम द्वारा प्रकरण मे अनुसंधान करते हुए ।
प्रकरण मे मुलजिम
1. अर्जुनसिंह पुत्र श्री वैरीसालसिंह 2. विक्रमसिंह पुत्र श्री जालमसिंह 3. मदनसिह पुत्र श्री जालमसिंह जाति राजपूत निवासीयान फागलिया व 4. प्रेमसिंह पुत्र श्री कंवराज सिंह जाति राजपूत निवासी हुरों का तला को दस्तयाब कर बाद अन्वेशण गिरफ्तार किया गया।
मुलजिमानों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया। मुलजिमानों से अनुसंधान व पूछताछ जारी है।
पुलिस टीम-
1. श्री सुरजभानसिंह उप निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना बाखासर
2. श्री रतनलाल हैड कानि 771 पुलिस थाना बाखासर
3. श्री आईदानराम हैड कानि 690 पुलिस थाना बाखासर
4. श्री भोजाराम कानि 1290 पुलिस थाना बाखासर
5. श्री रमेश कुमार कानि 1562 पुलिस थाना बाखासर
6. श्री जगदीश कानि 1193 पुलिस थाना बाखासर
7. श्री रामचन्द्र कानि 1779 पुलिस थाना बाखसर
8. श्री श्रवण कुमार कानि 1831 पुलिस थाना बाखासर
9. श्री प्रकाश कानि 1371 पुलिस थाना बाखासर
10. श्री लक्षमणसिंह कानि 1746 पुलिस थाना बाखासर
11. श्री उर्जाराम कानि 1402 पुलिस थाना बाखासर
12. श्री भोजाराम कानि 110 पुलिस थाना बाखासर
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें