BADMER NEWS 5000 रूपये के ईनामी अपराधी सहित दो वाछिंत अपराधी गिरफतार करने में सफलता
![]() |
Success-in-arresting-two-wanted-criminals-including-a-criminal-carrying-a-reward-of-Rs-5000 |
BADMER NEWS 5000 रूपये के ईनामी अपराधी सहित दो वाछिंत अपराधी गिरफतार करने में सफलता
बाड़मेर ( 5 जुलाई 2023 ) BADMER NEWS राजस्थान के बाड़मेर जिले में वांछित अपराधियो की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत नाबालिंग के साथ दुष्कर्म प्रकरण मे वांछित 5000 रूपये के ईनामी अपराधी राणसिंह व बलात्कार के अन्य प्रकरण में फरार वाछिंत अपराधी छोगाराम को गिरफतार करने में सफलता हासिल की गई।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि जिले मे वांछित अपराधियो की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री सुभाषचन्द खोजा, पुलिस उप अधीक्षक गुड़ामालानी श्री देवी सहाय मीणा के सुपरविजन में श्री ललित किशोर उप निरीक्षक थानाधिकारी रागैश्वरी मय पुलिस टीम द्वारा नाबालिंग के साथ दुष्कर्म प्रकरण मे वांछित 5000 रूपये के ईनामी अपराधी राणसिंह व बलात्कार के अन्य प्रकरण में फरार वाछिंत अपराधी छोगाराम को गिरफतार करने में सफलता हासिल की गई।
कार्यवाही पुलिस :-
वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री ललित किशोर उ.नि. थाधिकारी पुलिस थाना रागैश्वरी मय पुलिस टीम द्वारा मुलजिमानों के छुपने के बारे में गोपनीय स्थानों की आसूचना संकलन करते हुए नाबालिग के साथ दुष्कर्म के प्रकरण मे वांछित 5000 रूपये के ईनामी अपराधी राणसिंह पुत्र गजसिंह उर्फ गजेसिंह जाति राजपूत निवासी देवडों की ढाणी पुलिस थाना आरजीटी को सरहद धाधलावास से व बलात्कार के प्रकरण में फरार चल रहे वाछिंत मुलजिम छोगाराम पुत्र श्री घेवाराम उर्फ घेवरराम जाति मेगवाल निवासी नई खडाली को सरहद गुडामालानी से गिरफतार करने में सफलता हासिल की गई।
पुलिस टीम :-
1. श्री ललित किशोर उ0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना आरजीटी
2. श्री पेमाराम हैड कानि. 652 पुलिस थाना आरजीटी
3. श्री डालूराम कानि. 949 पुलिस थाना आरजीटी
4. श्री भगराज कानि. 1722 पुलिस थाना आरजीटी
5. श्री जोगेन्द्र कुमार कानि. 723 पुलिस थाना आरजीटी
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें