BHINMAL NEWS नामदेव युवा परिषद के जिला महामंत्री मुकेशकुमार सोलंकी का किया स्वागत
![]() |
District-General-Secretary-of-Namdev-Youth-Council-Mukeshkumar-Solanki-welcomed |
BHINMAL NEWS नामदेव युवा परिषद के जिला महामंत्री मुकेशकुमार सोलंकी का किया स्वागत
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 5 जुलाई 2023 ) BHINMAL NEWS नामदेव युवा परिषद् के जिला महामंत्री मुकेशकुमार सोलंकी का भीनमाल पहुंचने पर नामदेव सेवा मंडल छीपा समाज द्वारा स्थानीय वाराहश्याम सत्संग भवन में स्वागत समारोह आयोजित किया गया।
नामदेव सेवा मंडल छीपा समाज के अध्यक्ष नरेशकुमार सोलंकी के नेतृत्व में नामदेव युवा परिषद् के जिला महामंत्री मुकेशकुमार सोलंकी का स्वागत कर उन्हें बधाईयां दी गई । जिला महामंत्री मुकेशकुमार सोलंकी ने समाज के विकास के साथ साथ सरकार से सिलाई कला बोर्ड गठन करने की मांग की ।
इस अवसर पर मुकेशकुमार सोलंकी ने कहा कि नामदेव युवा परिषद राजस्थान ने मुझ में विश्वास व्यक्त करते हुए मुझे जिला महामंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी है। मैं राष्ट्रीय युवा प्रकोष्ठ संयोजक, नामदेव युवा परिषद राजस्थान प्रांतीय अध्यक्ष एवं नामदेव युवा परिषद संभागीय अध्यक्ष / संभागीय उपाध्यक्ष और शीर्ष नेतृत्व का सदैव ॠणी रहूंगा। मैं इस जिम्मेदारी पर खरा उतरने का पूरा प्रयत्न करुंगा । आप सभी स्नेहीजनों ने मुझे इस संदर्भ में विभिन्न सामाजिक संगठनों के माध्यम से बधाई देने से मेरा मनोबल बढ़ाया है, इसके लिए मैं ह्रदय की गहराइयों से आप का आभारी हूं। सदैव आपके मार्गदर्शन एवं स्नेह की प्रतीक्षा में रहुंगा ।
समारोह में नामदेव सेवा मंडल छीपा समाज के अध्यक्ष नरेशकुमार सोलंकी, राजेन्द्रकुमार पराडिया, मुफतलाल पराडिया, विनोद सोलंकी, दिनेश राठौड़, प्रवीण पराडिया, चेतन पराडिया, विक्रम राठौड़ सहित अनेक समाज के लोगों उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें