JALORE NEWS पर्यावरण प्रेमी इंद्रा,धापु और भारत कुमार ने तुलसी के पौधे की बीज रोप कर पर्यावरण प्रेमी होने की खुशी जाहिर की
![]() |
Expressed-the-happiness-of-being-an-environment-lover-by-planting-the-seeds-of-Tulsi-plant. |
JALORE NEWS पर्यावरण प्रेमी इंद्रा,धापु और भारत कुमार ने तुलसी के पौधे की बीज रोप कर पर्यावरण प्रेमी होने की खुशी जाहिर की
पत्रकार विजय सिंह राव आंवलोज
आंवलोज ( 5 जुलाई 2023 ) JALORE NEWS बिशनगढ़ निकटवर्ती बालवाड़ा ग्राम पंचायत के इंद्रा, धापु और भारत कुमार ने पर्यावरण प्रेमी होने का खुशी जाहिर करते हुए।
इंद्रा ने बताया कि 1 जुलाई को दैनिक भास्कर के अखबार के अंदर प्रकाशित पर्यावरण प्रेमी का बीज वितरण किया था जिसमें 1 जुलाई को दैनिक भास्कर की पट्टी में तुलसी का बीज वितरण किए गए थे और उनके अनुसार उसे पट्टी को छह भागों में डिवाइड कर गमले लगाने की बात कही थी। जिसमें इंद्रा धापु और भारत कुमार ने दो-दो गमले तैयार किए थे। जिसमें टोटल 6 गमले बनवाए थे ।उनमें से आज एक गमले के अंदर बीज का प्रत्यारोपण होकर पौधा का रूप धारण किया।
जिसे देखकर इंद्रा धापु और भारत कुमार बहुत खुश हुए। खुशी जाहिर करते हुए दैनिक भास्कर वितरण कर्ता रिपोर्टर विजय सिंह राव के साथ अपनी खुशी जाहिर की और दैनिक भास्कर का धन्यवाद भी किया गया।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें