UMAIDABAD NEWS डूंगरवा से गायणो की ढाणी जाने वाला रास्ता बबूल की गाड़ियों से अवरूद, ग्रामीण व विद्यार्थी परेशान
![]() |
Road-going-from-Dungarwa-to-Gayano-ki-Dhani-blocked-by-acacia-vehicles-villagers-and-students-upset |
UMAIDABAD NEWS डूंगरवा से गायणो की ढाणी जाने वाला रास्ता बबूल की गाड़ियों से अवरूद, ग्रामीण व विद्यार्थी परेशान
पत्रकार रमेश कुमार उम्मेदाबाद
जालोर ( 5 जुलाई 2023 ) UMAIDABAD NEWS जालोर- बागोड़ा उपखंड क्षेत्र के अंतर्गत डूंगरवा से गायणो की ढाणी जाने वाला रास्ता डूंगरवा व गावडी ग्राम पंचायत की उदासीनता के चलते बने मरडीया रोड बिखर चुका है व इस रास्ते पर रेत का भारी जमाव हो गया है एवं इस रास्ते पर घनी बबूल की झाड़ियां हो जाने से इस रास्ते से पैदल गुजरना भी दुभर हो गया है ।
जिसके चलते डूंगरवा से गायणो की ढाणी जाने वाले ग्रामीणों, वाहन चालको ,विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों एवं उनके छोटे बच्चों को विद्यालय छोड़ने व लेकर आने वाले अभिभावकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है गौरतलब है कि गायणो की ढाणी में शिक्षा की अलख जगाने के लिए राज्य सरकार ने गांव गांव ढाणी ढाणी पर प्राथमिक स्तर के विद्यालय खोलें मगर गायणो की ढाणी के विद्यालय जाने वाले रास्ते में बबूल की घनी झाड़ियों की वजह से विद्यार्थियों को विद्यालय जाने में भारी परेशानी होने की से यह विद्यालय भी इस ढाणी के बाशिंदों के लिए नकारा साबित हो रहा है।
गायणो की ढाणी के विद्यालय परिसर में बने छात्रों के पीने कै पानी का जीएलआर में पानी आए तकरीबन 10 वर्ष हो गए हैं एवं यह जीएलआर जर्जर हो गया है यह कभी भी नीचे गिर सकता है जिससे बारी हादसा भी हो सकता है इस वजह से विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को इस भीषण गर्मी में अपने हलक तर करने के लिए इन छोटे-छोटे बच्चों को भी अपने स्कूल बैग के साथ पानी की बोतल साथ लेकर आनी पड़ रही हैं इस वजह से विद्यार्थी व उनके अभिभावक खासे परेशान हो रहे हैं ।
ज्ञात रहे कि इस रास्ते पर आई घनी झाड़ियों एवं पानी के जीएलआर की समस्या को लेकर डूंगरवा व गावडी ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव एवं बागोड़ा विकास अधिकारी को कई बार अवगत कराया व लिखित में भी ज्ञापन सौंपा मगर आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं हुआ एवं यह समस्या जस की तस है। इस समस्या की ओर दोनों ग्राम पंचायत कोई ध्यान नहीं दे रही है जिसके चलते दोनों गांवों के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। डूंगरवा से गायणो की ढाणी जाने वाला रास्ता 2 किमी डूंगरवा ग्राम पंचायत के अधीन आता है एवं 2 किमी गावडी ग्राम पंचायत के अधीन आता है। मगर दोनों ग्राम पंचायत इस समस्या के निराकरण को लेकर कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं जिसके चलते ग्रामीण खासे परेशान हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें