Monsoon Update Rajasthan: छह जिलों में ऑरेंज अलर्ट, तीन घंटे में होगी 24 जिलों में झमाझम बारिश
![]() |
Orange-alert-in-six-districts-there-will-be-heavy-rain-in-24-districts-in-three-hours |
Monsoon Update Rajasthan: छह जिलों में ऑरेंज अलर्ट, तीन घंटे में होगी 24 जिलों में झमाझम बारिश
जालोर / जयपुर ( 8 जुलाई 2023 ) Weather Update मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजस्थान के 30 जिलों में थोड़ी देर में झमाझम बारिश होगी।
Weather Update राजस्थान में मानसून दोबारा झूमकर आया है। धुंआधार बारिश हो रही है। दक्षिणी पश्चिमी मॉनसून राजस्थान में पूरी तरह से सक्रिय है। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र का अपडेट है कि राज्य में अगले कुछ दिनों बारिश का दौर जारी है। राजसमंद में सबसे ज्यादा 110 मिमी. बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के छह जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि, 24 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का अलर्ट है कि अगले तीन घंटे में कई जिलों में भारी बारिश होगी।
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट तो इनमें यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने करौली, कोटा, बारां, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जालोर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं जयपुर, दौसा, नागौर, सीकर, भीलवाड़ा, अजमेर, पाली, झुंझुनूं, टोंक, सवाई माधोपुर, बूंदी, झालावाड़, धौलपुर, राजसमंद, उदयपुर, सिरोही, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, चूरू में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का अलर्ट अगले तीन घंटे के लिए है।
राजस्थान का मौसम 9 जुलाई, 2023 | Rajasthan ka Mausam
राजस्थान का मौसम (Rajasthan ka Mausam): मानसून आगमन के बाद से ही राज्य में अच्छी बारिश हो रही है इससे राजस्थानवासियों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिली है।https://twitter.com/IMDJaipur/status/1677277386650587136/photo/1?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1677277386650587136%7Ctwgr%5E51a640478aafaf66316e9dd2dd9827d8689fb82b%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Ftheruralindia.in%2Frajasthan-ka-mausam-rajasthan-weather-news.html
मौसम विभाग राजस्थान (IMD, Jaipur) के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान पूर्वी राजस्थान में कई जिलों में तेज बारिश और पश्चिमी राजस्थान के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।
मॉनसून ने देश के सभी राज्यों में दस्तक दे दी है.सावन की शुरूआत से ही देश के ज्यादातर क्षेत्रों में अच्छी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल यह दौर अगले कुछ हफ्तों तक ऐसे ही बना रहेगा. लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलती रहेगी.इसी के साथ ही मौसम विभाग ने 24 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. आइए बताते हैं आपके शहर में मौसम का क्या अपडेट है.
पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान (Rajasthan Weather) में लगातार हो रही भारी बारिश से जहां जीवन अस्त वयस्त है. वहीं मौसम के सुहावने होने के कारण लोग घरों से घूमने फिरने के लिए बाहर निकल रहे है. लेकिन लगातार हो रही बारिश के चलते आने वाले कुछ दिनों के लिए जयपुर मौसम केंद्र ने मध्यम से तज बारिश की संभावना जताई है.
राजस्थान में सिरोही, झालावाड़, डूंगरपूर, सिरोही, कोटा, जयपुर, प्रतापगढ़, सीकर, अलवर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, जोधपुर, खानपुर, टोडाभीम, गंगानगर, हनुमानगढ़, करौली सहित कई जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिली।
अगले 24 घंटे के दौरान जयपुर, टोंक, दौसा, सीकर, भरतपुर, बूंदी, बारां, झुंझनू, अलवर, नागौर, झालावाड़, बीकानेर, कोटा, भीलवाड़ा, जोधपुर, सहित कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है, जबकि सवाईमाधोपर, अजमेर, जोधपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, करौली सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती हैl
तापमान की बात करें तो पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के जैसलमैर में 40ºC दर्ज किया गया, जबकि सिरोही में न्यूनतम तापमान 19.8 ºC दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि राजस्थान में आगामी दिनों में बिजली कड़कने और गिरने की घटना में बढ़ोतरी हो सकती है। अतः तेज बारिश या बिजली कड़कने के दौरान घर में ही रहें। खुले या पेड़-पौधों के नीचे आश्रय न लें।
एक टिप्पणी भेजें