JALORE NEWS आध्यात्मिक चातुर्मास 2023 कुछ तो जमाना कहेगा, जमाने का काम है कहना-आचार्य
![]() |
The-world-will-say-something-it-is-the-job-of-the-world-to-say-Acharya |
JALORE NEWS आध्यात्मिक चातुर्मास 2023 कुछ तो जमाना कहेगा, जमाने का काम है कहना-आचार्य
जालोर ( 8 जुलाई 2023 ) श्री नंदीश्वर दीप जैन तीर्थ में भंडारी परिवार द्वारा आयोजित हो रहे आध्यात्मिक चातुर्मास के पावन आयोजन में गुरु भगवंतों के मुखारविंद से मंगलमय प्रवचन गंगा प्रवाहित हो रही है । शनिवार को आयोजित व्याख्यानमाला में शासन प्रभावक जैनाचार्य श्री विजय हार्दिक रत्न सूरिश्वर ने जगत एवं भक्त के संबंधों पर प्रकाश डाला।
आचार्य श्री ने कहा कि भक्त को संसार की सारी चिंता छोड़ कर परमात्मा को साक्षी रखकर अपने जीवन को जीना चाहिए। जमाना क्या कहेगा इस बात पर यदि चिंतन किया तो जीवन में हम कुछ नहीं कर पाएंगे। संसार में जितने भी महापुरुष हुए जिन्होंने दुनिया में बदलाव लाने की कोशिश की जमाने ने उनके साथ न्याय नहीं किया। फिर भी उन्होंने अपने लक्ष्य को अटल रखते हुए वह कार्य किया जिसके परिणाम स्वरूप आज यह संसार इतना सुंदर बन पाया है। अपने जीवन को सार्थक करने के लिए अधिक से अधिक धर्म आराधना और प्रभु भक्ति करनी चाहिए और अपनी आत्मा का कल्याण करना चाहिए।
धर्म सभा को संबोधित करते हुए श्री आनंद मंगल विजय जी महाराज ने कहा कि कोई लक्ष्य अगर हम पूरे मन से बना लें,तो वह हमारी आदत बन जाती है। इसलिए जहां चाह वहां राह बन जाती है।
ललित भंडारी ने बताया कि आयोजक परिवार की ओर से संघ पूजन का लाभ लेने वाले श्री कालूराम जी मेहता एवं कल्याणमल जी मेहता का बहुमान मान किया गया। आयोजन में मांडवला निवासी हीरजी भोपाजी ने शिरकत की।
प्रभु का स्नात्र महोत्सव आज
रविवार को नंदीश्वर द्वीप जैन तीर्थ में भंडारी परिवार की ओर से स्वद्रव्य से परमात्मा प्रभु का स्नात्र महोत्सव सुबह 9.30 मनाया जाएगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें