RANIWADA NEWS अवैध डोडा पोस्त तस्करों के विरूद्ध की बड़ी कार्यवाही, स्कार्पियों में से 01 पिस्टल व 06 राउण्ड बरामद, स्कार्पियों जब्त
![]() |
450.84-kg-from-the-white-colored-Scorpio-car-Illegal-doda-poppy-and-370-grams-of-illegal-opium-milk-recovered |
सफेद रंग की स्कार्पियों गाड़ी में से 450.84 किग्रा. अवैध डोडा पोस्त व 370 ग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद- 450.84 kg from the white colored Scorpio car. Illegal doda poppy and 370 grams of illegal opium milk recovered
रिर्पोटर टीकम पाल रानीवाडा
जालोर ( 8 जुलाई 2023 ) RANIWADA NEWS जालोर जिले के जसवन्तपुरा तहसील के पुलिस थाना जसवन्तपुरा और रानीवाड़ा के नेतृत्व में जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत बड़ी कार्यवाही की गई , पुलिस टीम द्वारा वाहन स्कार्पियों को चैक किया गया तो भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त से भरा हुआ पाया गया, जिसे जब्त किए गए। और साथ ही साथ में वाहन बिना नम्बरी स्कार्पियो को जब्त किया गया।
रानीवाड़ा थानाधिकारी सवाईसिंह ने बताया कि श्रीमती मोनिका सैन, जिला पुलिस अधीक्षक, जालौर के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत श्री दशरथसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सांचोर एवं श्री पुष्पेन्द्र वर्मा वृताधिकारी रानीवाडा के सुपरविजन में कार्यवाही के तहत श्री दरियाव खां हैडकानि 253 मय जाब्ता ने आज दिनांक 08.07.2023 को वक्त 02.00 एएम के लगभग दौराने गश्त एक बिना नम्बरी स्कार्पियो का मौजा पावली में पीछा किया सुनसान जगह पर 02 व्यक्ति गाड़ी छोड़कर भाग गये,
पुलिस टीम द्वारा वाहन स्कार्पियों को चैक किया गया तो डोडा पोस्त भरा हुआ पाया गया, जिस पर उच्चाधिकारीयों के निर्देशानुसार श्री सवाईसिंह निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी रानीवाड़ा मय जाब्ता के द्वारा बिना नम्बरी स्कार्पियो वाहन की मौजा पावली पहुंच तलाशी ली तो भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त वजन 450.84 किग्रा व अफीम का दूध 370 ग्राम व 01 पिस्टल मय 06 जिन्दा राउण्ड मिले जिन्हें बरामद किया जाकर वाहन बिना नम्बरी स्कार्पियो को जब्त किया गया। अज्ञात मुलजिमानों के विरूद्ध थाना जसर्वपतुरा में धारा 8/15, 8/18 एनडीपीएस एक्ट व 3/25 आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया। मुलजिमानों की तलाश जारी है।
>> कार्यवाही पुलिस टीम:-
1. सवाईसिंह निपु० थानाधिकारी, रानीवाड़ा
2. श्री मसराराम कानि
3. श्री नानजीराम कानि
4.श्री भेराराम कानि एवं
5. श्री राकेश कुमार कानि पुलिस थाना रानीवाडा ।
06. श्री लादाराम सहायक उप निरीक्षक,
07 श्री दरियाव खां हैडकानि
08. श्री वरिगाराम कानि 237
09 श्री आसुसिंह कानि
10 श्री प्रभुदयाल कानि 1150 पुलिस थाना जसवंतपुरा ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें