BHINMAL NEWS नामदेव युवा परिषद के सम्पत्तराज व मुकेशकुमार का किया स्वागत
![]() |
Sampatraj-and-Mukesh-Kumar-of-Namdev-Youth-Council-were-welcomed |
BHINMAL NEWS नामदेव युवा परिषद के सम्पत्तराज व मुकेशकुमार का किया स्वागत
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 8 जुलाई 2023 ) BHINMAL NEWS निकटवर्ती मोदरान गांव में नामदेव युवा परिषद जिला शाखा की मीटिंग का आयोजन किया गया ।
जिसमें ढंढार पट्टी के छीपा समाज द्वारा नामदेव युवा परिषद जिलाध्यक्ष सम्पत्तराज व महामंत्री मुकेशकुमार सोलंकी का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया । इस मौके पर जिला प्रभारी मुकेश सोलंकी भीनमाल, अशोक चौहान एवं समाज बंधुओं द्वारा समाज के उत्थान के लिए विचार विमर्श किया गया । नामदेव छीपा समाज 24 गांव ढंडार पट्टी मोदरान संस्थान में आयोजित बैठक में युवा वर्ग को जिम्मेदारी सौंपी गई । जिससे समाज में नई क्रांति लाई जा सके ।
इस अवसर पर सम्पतराज नामा पराडिया बोरटा, मुकेशकुमार सोलंकी भीनमाल, धनराज भाटी बाकरा, नकलाराम परिहार धानसा, पारसमल धानसा, अशोक कुमार चौहान नरापुरा, हरीशकुमार नरपुरा, हस्तीमल सिकवाड़ा, कैलाश भाटी बाकरा सहित कई समाज बंधु उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें