BHINMAL NEWS अरिहंत वंदनावली का संगीत मय भव्य कार्यक्रम आज
![]() |
Grand-musical-program-of-Arihant-Vandanavali-today |
BHINMAL NEWS अरिहंत वंदनावली का संगीत मय भव्य कार्यक्रम आज
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 8 जुलाई 2023) BHINMAL NEWS स्थानीय महावीर स्वामी जैन मंदिर परिसर में आयोजित चातुर्मास के दौरान रविवार को अरिहंत वंदनावली का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है ।
चातुर्मास समिति के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि जैन समाज के वरिष्ठ मुनिराज हितेशविजय म सा के सानिध्य में रविवार को सुबह नौ बजे से अरिहंत वंदनावली का भव्य संगीत मय कार्यक्रम आयोजित किया गया है । इस कार्यक्रम में तीर्थंकर भगवान के पांचों कल्याणक च्यवन कल्याणक, जन्म कल्याणक, दीक्षा कल्याणक, केवलज्ञान कल्याणक एवं मोक्ष कल्याणक का सविवरण-विस्तार से जानकारी दी जायेगी । प्रत्येक कल्याणक के अवसर पर मुनिराज हितेशविजय म सा अपने प्रवचनों के द्वारा सारगर्भित विवेचन करेंगे । इस अवसर पर अष्ट प्रकारी पूजा के रहस्यों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जायेगी ।
चातुर्मास समिति के मुकेश बाफना एवं भंवरलाल कांनूगो ने सम्पूर्ण जैन समाज के लोगों को इस विशेष अवसर पर उपस्थित रह कर लाभ लेने का आग्रह किया है । चातुर्मास के दौरान मंदिर परिसर को आकर्षित ढंग से सजाया गया है । प्रतिदिन वरिष्ठ जैन मुनिराज हितेशविजय म सा का प्रवचन सुबह नौ बजे शुरू होता है, जिसमें सिन्दूर प्रकरण एवं जैनाचार्य राजेंद्रसूरीश्वर म सा के जीवन चरित्र पर श्रावक एवं श्राविकाओं को मार्मिक रचना श्रवण कराया जाती है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें