BHINMAL NEWS भाजपा पार्टी के दवे सच्चे सिपाही थे : व्यास
![]() |
Dave-was-a-true-soldier-of-the-BJP-party-Vyas |
BHINMAL NEWS भाजपा पार्टी के दवे सच्चे सिपाही थे : व्यास
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 8 जुलाई 2023 ) BHINMAL NEWS स्थानीय प्रगठेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में हिन्दू सेवा समिति, भारतीय जनता पार्टी एवं नगर के गणमान्य नागरिकों के तत्वावधान में समिति के पूर्व अध्यक्ष संस्थापक एवं भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष स्व.दिनेश दवे नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
पांचवी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर दो मिनिट का मौन रखकर दिनेश दवे नेता को याद किया गया । कई वक्ताओं ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए नेताजी के जनहित, धार्मिक, राजनीतिक के कार्यो की प्रशंसा की। समिति के अध्यक्ष मोहनलाल परिहार ने बताया कि दिनेश दवे भले हमारे बीच में नहीं है, लेकिन उनके द्वारा किए गए कार्य हमारे लिये प्रेरणा स्रोत है । भाजपा के वरिष्ठ नेता शेखर व्यास ने दिनेश दवे नेता के जीवनी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा दवे पार्टी के सच्चे सिपाही थे ।
भाजपा नेता नरिंगाराम चौधरी ने बताया दिनेश दवे ने हमेशा शहर के लिए एवं जनहित के कार्य किये थे। भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष भरतसिंह भोजाणी ने कहा कि नेताजी ने 36 जातियों के लिए सार्वजनिक शमशान बनाकर मिशाल कायम की है । सुरेश बंजारा, भरतसिंह राव सहित कई लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव जबराराम भाटी ने किया ।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें