UMAIDABAD NEWS उम्मेदाबाद में तक दस किलोमीटर कच्चे मार्ग पर बने गड्ढे, हादसे का डर
![]() |
Potholes-built-on-ten-kilometers-of-unpaved-road-in-Umedabad-fear-of-accident |
UMAIDABAD news उम्मेदाबाद में तक दस किलोमीटर कच्चे मार्ग पर बने गड्ढे, हादसे का डर
पत्रकार रमेश कुमार उम्मेदाबाद
उम्मेदाबाद ( 8 जुलाई 2023 ) UMAIDABAD NEWS उम्मेदाबाद कुआं बेर झलेश्वर महादेव मंदिर तक दस किलोमीटर कच्चे मार्ग पर बने गड्ढे से हादसे का डर ग्रामीणों आक्रोश उम्मेदाबाद गांव धोरा ढाणी से झलेश्वर महादेव मंदिर तक खस्ताहाल डामरीकरण नहीं होने से परेशानी उम्मेदाबाद ग्राम पंचायत से कुआं बेर तकरीबन 12 किलोमीटर संपर्क तक का डामरीकरण नहीं होने से किसानों एवं ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l
जानकारी के अनुसार जलेश्वर महादेव मंदिर उम्मेदाबाद की सीमा में स्थित है जबकि दोनों गांव के बीच सीमा का विवाद चल रहा है जिसके चलते कुआं बेर जोगमाया मंदिर से लेकर गांव की सीमा में इस संपर्क सड़क के 13 किलोमीटर तक भाग का डामरीकरण नहीं हो पाया है हालांकि हुआ बैंक में पूरी सड़क का डामरीकरण नहीं हो रही है वहीं उक्त मार्ग पर ग्रामीणों की प्रतिदिन विभिन्न कार्यों के लिए आवाजाही रहती हैं लेकिन डामरीकरण के अभाव में 1 किलोमीटर इससे मार्ग पर जगह जगह गड्ढे बन गए हैं
इनका कहना है कि
ग्रामीणों हनुमत सिंह का कहना है कि बारिश के मौसम में हालत और ज्यादा खराब हो जाते हैं कच्चे मार्ग पर बने गड्ढों से पानी का भरा होने से कीचड़ फैलता है जिसने दो पहिया वाहन फस जाते हैं वह राहगीर भी फिसल कर चोटिल हो जाते हैं वही सबसे ज्यादा परेशानी गर्भवती महिला एवं प्रसूता को होती हैं कैसे मार के कारण आप दुकान में एंबुलेंस गोपी पहुंचने में समय लगता है इसके बावजूद इस कच्चे मार्ग का डामरीकरण नहीं किया जा रहा है
कई बार ग्रामीण कर चुके हैं कुआं बेर झलेश्वर महादेव मंदिर में 13 किलोमीटर के डामरीकरण के लिए ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को अवगत कराया है लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि की कमजोरी पैरवी व प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता के कारण संपर्क सड़क का डामरीकरण नहीं हो पाया है वहीं जालौर विधायक श्रीमान जोगेश्वर गर्ग कार्यकाल के दौरान उस वक्त सड़क के डामरीकरण की स्वीकृति मिली थी लेकिन सीमा कर के कारण मामला ठंडे बस्ते से चल रहा है।
रात्रि में सफल हुआ दुर्गम कुआं बेर झलेश्वर महादेव मंदिर विद्यालय से सड़क के 13 किलोमीटर कैसे मारे के डामरीकरण के अभाव में रात्रि में दुपहिया वाहन चालको का चलना मुश्किल हो जाता है रात्रि में अंधेरा होने पर सामने से आ रहे वाहन की लाइट के कारण सड़कों पर बने गड्ढे दिखाई नहीं देते हैं जिससे बानो गड्ढे में गिरने से अनियंत्रित होकर पलटने की आशंका रहती हैं वही दिन में भी बड़े वाहनों के गुजरते समय उड़ने वाले धूल के कारण दोपहिया वाहन चालको का चलना और मुश्किल हो जाता है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें