JALORE NEWS अमृतकाल के पंच प्रण पर आधारित जिला युवा उत्सव का आयोजन
![]() |
Organization-of-District-Youth-Festival-based-on-Panch-Pran-of-Amritkal |
JALORE NEWS अमृतकाल के पंच प्रण पर आधारित जिला युवा उत्सव का आयोजन
जालोर ( 15 जुलाई 2023) JALORE NEWS नेहरु युवा केन्द्र जालोर द्वारा शनिवार को होटल विजय इंडियाना पैराडाइज में अमृतकाल के पंच प्रण पर आधारित जिला युवा उत्सव 2023 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद देवजी एम. पटेल उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता में जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद देवजी एम. पटेल ने कहा की भारत सरकार द्वारा जिला युवा उत्सव के माध्यम से युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का बहुत अच्छा प्रयास है। इस प्रकार के कार्यक्रम युवाओ को देश की संस्कृति को समझने और राष्ट्रीय एकता को मजबूती करने में सहायक सिद्ध होंगे।
नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक किशनलाल जाट ने अमृतकाल के पंच प्रण पर आधारित जिला युवा उत्सव की जानकारी देते हुए बताया की इस कार्यक्रम में कविता लेखन प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला, मोबाईल फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं सामूहिक सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया जिनमें जिले के 15 से 29 वर्ष के युवा-युवतियों ने भाग लिया।
जिला युवा उत्सव के दौरान 5 प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसके तहत चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान इंद्र कुमार, द्वितीय स्थान भावेश कुमार व तृतीय स्थान नेहा, कविता लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुलदीप खंडेलवाल व द्वितीय स्थान कविता ने प्राप्त किया। इसी प्रकार भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर भूपेन्द्र सिंह, द्वितीय स्थान पर सिद्धि कंवर व तृतीय स्थान पर कैलाश गौड पर रहे। मोबाईल फोन फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खुशबू, द्वितीय स्थान शशांक शर्मा व तृतीय स्थान शाहीना अख्तर तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान हेमा एंड ग्रुप, द्वितीय स्थान ट्विंकल एंड ग्रुप व तृतीय स्थान ललिता एंड ग्रुप ने प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागिओं को पुरूस्कार राशि एवं प्रमाण प्रत्रों का वितरण किया गया। प्रतियोगिता में डॉ. नगेन्द्र बाला, सुश्री प्रियंका शर्मा, श्रीमती कामिनी शर्मा, डॉ. पीपाराम, डॉ. शुभकरणए गजेन्द्र कुमार, प्रताप सिंह राठौड़़, मनीष आखावत, रतनसिंह मंडलावत, राजेन्द्र सिंह, श्रीमती दयावती, श्रीमती दीप्ति शर्मा व श्रीमती पूजा सोलंकी ने भूमिका निभाई। कार्यक्रम मंच संचालन कामिनी शर्मा ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक विशाल दवे, दिनेश कुमार, संजू बानो में उत्तम कुमार, अरविन्द कुमार, प्रकाश कुमार व लेखा एंव कार्यक्रम सहायक अमित का सहयोग रहा।
कार्यक्रम में जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति सदस्य गोपाल शर्मा, डॉ. मंजू मेघवाल, अधिवक्ता सुरेश सोलंकी, सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती, पीएमओ डॉ. पूनम टांक, पंचायत प्रसार अधिकारी पोकरराम मेघवाल, भूपेन्द्र देवासी, उर्मिला दर्जी, पार्षद दिनेश बारोट, दिनेश महावर व मधु शर्मा उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें