AAHORE NEWS अधिकारियों की मिलीभगत से मुलेवा में पानी के लिए तरस रहे हैं ग्रामीण, मूलेवा 16 दिन से पानी बंद
![]() |
Narmada-water-is-coming-from-ahead-but-supply is-not-happening-in-Mulewa |
नर्मदा का पानी आगे से आ रहा है लेकिन मुलेवा में नहीं हो पा रही है सप्लाई - Narmada water is coming from ahead but supply is not happening in Mulewa
रिपोर्टर कैलाश कुमार माली मूलेवा जालोर
आहोर ( 15 जुलाई 2023 ) AAHORE NEWS आहोर के मूलेवा गांव नर्मदा पेयजलापूर्ति के भरोसे पिछले 16 दिन से पेयजल के लिए तरह रहे हैं। जलदाय विभाग के गैर जिम्मेदाराना रवैए का यह पहला वाक्या नहीं हैं। क्षेत्र में पहले भी पेयजलापूर्ति नहीं करने का विवाद गहरा चुका है। हाल ही मूलेवा में पिछले 16 दिन से पेयजलापूर्ति बन्द है। ऐसे में यहां पेयजल एवं ग्रामीणों को भयंकर किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी ही पेयजलापूर्ति की समस्या का सामना पहले से ही मुलेवा ग्राम लगातार एक के बाद एक गांव में पेयजलापूर्ति की समस्या बढ़ती जा रही हैं। लेकिन नर्मदा पेयजलापूर्ति वाले विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही हैं। पेयजल के लिए ग्रामीण इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं। लेकिन संबंधित विभाग इस ओर ध्यान न देकर अपने आप में ही मग्न हैं।
पेयजलापूर्ति की पीएचपी बन रहीं हैं आमजन के लिए बोझ
नर्मदा पेयजलापूर्ति आम जन नियमित रूप से नर्मदा पेयजल आपूर्ति को संबंधित नर्मदा विभाग को अवगत करा भी चुके हैं। लेकिन विभाग की नकारात्मक सोच एवं शिथिलता लोगों के परेशानी का सबब बन रहीं हैं। अब तो आमजन के लिए नर्मदा पेयजल के तहत विभाग द्वारा लगाई गई पीएचपी भी बोझ बन गई। लोगों में इसकों लेकर तीखा आक्रोश हैं कि विभाग के आलाधिकारी अपनी हठधर्मिता के कारण जनप्रतिनिधियों की लगातार मांग के बावजूद पेयजलापूर्ति नहीं कर रहा है।
इनका कहना है कि
प्रकाश नाम का व्यक्ति हैं वह बदमाशी कर रहे हैं। आगे से पानी सप्लाई नहीं आ रही है।
कई बार फोन लगा थे फोन भी रिसीव नहीं कर रहे हैं l
तेजपाल नर्मदा अहोर
मूलेवा में 16 दिन से जलापूर्ति नहीं हो रही है। बड़ी पासोटा टंकी से पानी सप्लाई करने वाले की बड़ी लापरवाही
फुलाराम माली
बात करता हू सप्लाई चालू करवाता हूं।
राम सिंह राठौड़
वलदरा सरपंच
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें