कल 15 जुलाई को जयपुर में होगी राजस्थानी फिल्म "मेगा हाईवे" का प्रीमियर शो
![]() |
Premiere-show-of-Rajasthani-film-Mega-Highway-will-be-held-in-Jaipur-tomorrow-July-15. |
कल 15 जुलाई को जयपुर में होगी राजस्थानी फिल्म "मेगा हाईवे" का प्रीमियर शो
जयपुर ( 15 जुलाई 2023 ) डायरेक्टर दिनेश राजपुरोहित व प्रोड्यूसर गोविन्द सिंह राजपूत की राजस्थानी फिल्म "मेगा हाईवे" का प्रीमीयर शो जयपुर के सिनेमा हॉल में 16 जुलाई को होगा।
पहली बार किसी राजस्थानी फिल्म में नजर आएंगे फिल्म जगत के कई बड़े कलाकार जिसमे मुख्या जी के किरदार में रजा मुराद (बॉलीवुड फिल्म अभिनेता) ,यश के किरदार में गोविंद सिंह राजपूत,चौधरी के किरदार में राजेश खन्ना (बॉलीवुड व राजस्थानी फिल्म अभिनेता),शायना के किरदार में प्रिया गुप्ता उर्फ सोना बाबू (राजस्थान की जानी मानी कलाकार),चित्रा के किरदार में मुस्कान खान(फिल्म अभिनेत्री) , पंडत के किरदार में शरद शर्मा (बॉलीवुड व राजस्थानी फिल्म अभिनेता),पिंकू के किरदार में मोनू शर्मा (बॉलीवुड फिल्म अभिनेता) मधु के किरदार में नीतू भट्ट (मॉडल,टीवी व फिल्म एक्ट्रेस)
राजस्थान के जाने माने डायरेक्टर दिनेश राजपुरोहित की राजस्थानी फिल्म "मेगा हाईवे" का प्रीमीयर शो जयपुर के सिनेमा हॉल में 16 जुलाई को हो रहा है दिनेश राजपुरोहित इससे पहले भी कई राजस्थानी,गुजराती,तेलगु एवम् अन्य रीजनल व हिंदी सिनेमा के फिल्मों का सफल निर्देशन कर चुके हैं व इसके साथ ही कई फिल्मों में बतौर अभिनेता एक्टिंग कर चुके हैं , उनकी अभी तक की चर्चित फिल्मों में मृत्युदंड,वीरा,हमारा स्वाभिमान,अमर रहे,पानीपुरी, रीति रिवाज,बेवफाई, प्रेम थी जोहो, म्हारी मायड़, बींदनी भाग जासी आदि रही हैं ।
फिल्म मेगा हाईवे एक्शन, ल,रोमांस, सस्पेंस, कॉमेडी,थ्रिलर,ट्रेजेडी से भरी फिल्म हैं जिसमे 50 से भी ज्यादा कलाकारों ने काम किया है
डायरेक्टर दिनेश राजपुरोहित ने प्रेस से बातचीत में बताया की बचपन से उन्हे फिल्मे देखने का बड़ा शौक था और इच्छा थी की बड़े होकर एक सफल निर्देशक व कलाकार बनूं और इसके लिए उन्होंने बहुत मेहनत भी की । दिनेश अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता परिवार के सदस्यों,अपने मित्रों,साथ काम करने वाले कलाकारों व प्रॉडक्शन टीम को देते हैं जिनके बिना ये मुकाम हासिल करना संभव नहीं था।
अपनी फिल्म "मेगा हाईवे" के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा की इस फिल्म में कई बॉलीवुड व राजस्थानी फिल्म कलाकारों ने काम किया है फिल्म के मुख्य कलाकारों में रजा मुराद ,गोविंद सिंह राजपूत, राजेश खन्ना,प्रिया गुप्ता उर्फ सोना बाबू ,मुस्कान खान, शरद शर्मा हैं व अन्य कलाकारों में मोनू शर्मा, नीतू भट्ट ,सत्य प्रकाश जांगिड़,अर्जुन शर्मा,दिनेश मालपुरा,सुरेश गौड़, गोविंद ओझा,कालू शायर,नरसिंह,राधे किशन,नरेश नायक आदि हैं
फिल्म मेगा हाइवे की टीम इस प्रकार है
डायरेक्टर: दिनेश राजपुरोहित
प्रोड्यूसर : गोविंद सिंह राजपूत
प्रॉडक्शन बैनर : स्टार फिल्म्स इंफोटेनमेंट
लेखक : अनिल भूपेंद्र
सिंगर्स : सोनू कंवर
लिरिक्स : धनराज दाधीच
म्यूजिक: अदनान अली
असिस्टेंट डायरेक्टर: शुभम् अवस्थी व अशोक देवड़ा
डी.ओ.पी : राजेंद्र पाराशर व सुनील सेन
राजस्थानी फिल्म मेगा हाईवे के बारे में बात करते हुए फिल्म के मुख्य विलेन राजेश खन्ना ने बताया की वे फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं और अपनी सभी फिल्मों में से इस फिल्म को सबसे खास मानते हैं , फिल्म के मुख्य हीरो के रूप में कई कई राजस्थानी में हिंदी फिल्मों में काम कर चुके गोविंद सिंह राजपूत ने बताया की हालांकि फिल्म में काम करना काफी चेलेंजिंग था मगर कड़ी मेहनत व डेडीकेशन से ही सब संभव हो पाया है और आने वाले समय में वो राजस्थानी सिनेमा में कुछ बेहतरीन फिल्में बनाएंगे और राजस्थानी सिनेमा को आगे बढ़ाने में अपनी हर संभव मदद करेंगे
फिल्म के सभी कलाकारों ,निर्माता, निर्देशक व प्रॉडक्शन टीम ने राजस्थानी सिनेमा को शिखर पर ले जाने की अपनी बात को दोहराया और कहा की हम मरते दम तक राजस्थानी सिनेमा के लिए व राजस्थानी सिनेमा में काम करते रहेंगे।
प्रीमीयर शो का विस्तृत विवरण
कार्यक्रम : फिल्म "मेगा हाइवे" का प्रीमियर शो दिनांक 16/3/2023 वार : रविवार समय : दोपहर 12 बजे स्थान : पारस सिनेमा पता : राज पैलेस के पास,जोरावर सिंह गेट, आमेर रोड़, जयपुर (राजस्थान)
फिल्म से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए सम्पर्क करें :
DIRECTOR : DINESH RAJPUROHIT
+91 98856 81622
+91 79899 85404
PRODUCER : GOVIND SINGH RAJPOOT
+91 98296 40398
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें