Monsoon Update Rajasthan फिर जोर पकड़ेगा बारिश का दौर, बन रहा नया सिस्टम, इन जिलों में होगी झमाझम
![]() |
The-rain-will-again-gain-momentum-a-new-system-is-being-built |
Monsoon Update Rajasthan फिर जोर पकड़ेगा बारिश का दौर, बन रहा नया सिस्टम, इन जिलों में होगी झमाझम
जयपुर / जालोर ( 14 जुलाई 2023 ) monsoon Forecast: राजस्थान में कमजोर पड़ा मानसून एक बार फिर से गति पकड़ेगा और इस बार पूरे प्रदेश में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। यह बारिश जुलाई की सबसे भारी रह सकती है। इस बरसात में कुछ ही घंटों का समय है। उसके बाद पूरा प्रदेश तर-बतर हो जाएगा।
मौसम विभाग के मुताबिक एक बार फिर से राजस्थान के हर जिले में बरसात होगी। यह बरसात का दौर जुलाई के अंत तक चलने की संभावना है। इधर, सिरोही जिले के माउंट आबू में गुरुवार सुबह हल्की बारिश हुई। रिमझिम बारिश के बीच सैलानियों ने पर्यटक स्थलों पर चहलकदमी करते हुए खुशनुमा मौसम के बीच भ्रमण का आनंद लिया। सिरोही जिला मुख्यालय सहित जिले के अधिकांश क्षेत्रों में दिनभर उमस बनी रही।वहीं दूसरी तरफ मारवाड़ के अधिकांश हिस्सों में मानसून की कम सक्रियता की वजह से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली। जैसलमेर और जोधपुर जिले के फलोदी कस्बे में पारा 40.2 डिग्री पर पहुंच गया। प्रदेश के केवल इन्हीं दो हिस्सों में पारा 40 डिग्री के पार रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार से मानसून के दोबारा सक्रिय होने की उम्मीद है। इससे अगले तीन-चार दिन अच्छी बारिश की उम्मीद की जा रही है।
मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार रात 9 बजे से आगामी तीन घंटे तक पाली और भीलवाड़ा तेज बारिश होने की संभावना है। कोटा, बारां, झालवाड़, सीकर, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद, जयपुर और चूरू जिले में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
16 से नया सिस्टम
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो 16-17 जुलाई को नया सिस्टम बन रहा है, जिसके चलते भारी से अति भारी बारिश का दौर चलेगा और कुछ संभागों में बारिश की अधिकता के चलते जलभराव की समस्या भी होगी। इससे पहले पूर्वी राजस्थान के 50 प्रतिशत हिस्से में बारिश का दौर जारी रहेगा और कुछ स्थानों पर मध्यम तो कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना भी बन रही है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले 7 दिन इन 7 जिलों में होगी बारिश
यूं बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बन रहा है। जो राजस्थान पर 16 जुलाई से असर दिखना शुरू करेगा, जो 24-25 जुलाई तक रह सकता है। उधर, भरतपुर, कोटा और जयपुर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश का दौर लगातार जारी रहेगा। 24 घंटों के भीतर दौसा, जयपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का दौर शुरू होगा। 17 से 20 पूरा राजस्थान भीगेगा- मौसम केन्द्र जयपुर के ताजा आंकड़ा पर नजर डालें तो 17 से 20 जुलाई तक राजस्थान के हर जिले में अच्छी बारिश होगी। इस दौरान 18 जुलाई को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौडगढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद और उदयपुर में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 19 जुलाई को भी उदयपुर संभाग के कुछ जिलों में भारी से अति भारी बारिश होगी।
17 से मारवाड़ में बरसेगी मेहर
मानसून की मेहर की बात करें तो 17 जुलाई से मारवाड़ क्षेत्र में फिर से जमकर बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो 17 जुलाई को बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जालोर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर में अच्छी बारिश होगी, जो 20 जुलाई तक जारी रहने की उम्मीद है।
Rajasthan heavy rain Alert ये है पूर्वानुमान :
15 जुलाई-पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर के कुछ स्थानों और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर में कहीं-कहीं वर्षा होने की संभावना है।
16 जुलाई-पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर के कुछ स्थानों पर और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर के कहीं-कहीं वर्षा होने की संभावना है।
17 जुलाई-पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर के अनेक स्थानों में और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर में कहीं-कहीं स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।
18 जुलाई-पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर के अधिकांश स्थानों में और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर के कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।
19 जुलाई-पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर, भरतपुर और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर के अधिकांश स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।
20 जुलाई-पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर के अनेक स्थानों पर और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर में अधिकांश स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है।
बारिश होने का कारण
राजस्थान के निचले क्षोभमंडल इस समय एक चक्रवाती परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। मानसून द्रोण उत्तर की तरफ खिसक गया है। इसके कारण अगले तीन दिनों तक अलग अलग क्षेत्र में छितराई बारिश होगी। क्षोभमंडल में अभी बंगाल की खाड़ी और अरब सागर दोनों तरफ से नमी आ रही है। इसके कारण पूरे सप्ताह बारिश का क्रम बना रहेगा।
बंगाल की खाड़ी से आ रही आर्द्र पुरवा हवाओं का उत्तरी पाकिस्तान के आस-पास मध्य व ऊपरी क्षोभमंडल में एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में अवस्थित एक पश्चिमी विक्षोभ के साथ प्रतिक्रिया होने के कारण आगामी 4-5 दिनों के दौरान प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा का दौर जारी रहने की संभावना है। तापमान में भी कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।
इस दौरान प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश के साथ 17 जुलाई तक राजस्थान के कुछ जिलों में हल्की बारिश होगी। मानसून द्रोणी के अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की और मध्य भारत की ओर खिसकने के साथ ही 18 जुलाई के बाद प्रदेश में बारिश की तीव्रता बढ़ जाएगी। इसके बाद प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश होगी।
पूर्वी राजस्थान मानसून सक्रिय होने की संभावना
वहीं शनिवार से से पूर्वी राजस्थान के अधिकतर जिलों में मानसून सक्रिय होने की संभावना है। वही आज भी मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के कई जिलों में येल्लो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। प्रदेश के अन्य ज़िलों के तापमान की बात जाए तो अजमेर का अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री दर्ज किया गया। वही भीलवाड़ा ज़िले का अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री दर्ज हुआ। अलवर ज़िले का अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री दर्ज हुआ। राजधानी जयपुर का अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री दर्ज हुआ। सीकर ज़िले का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री रहा। वहीं कोटा ज़िले का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री दर्ज किया गया। इसी के साथ चित्तौड़गढ़ ज़िले का अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री रहा। धौलपुर ज़िले का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री रहा.
अधिकतम तापमान
वहीं बांरा ज़िले का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री दर्ज किया गया। डूंगरपुर ज़िले का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री दर्ज किया गया। सिरोही ज़िले का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री दर्ज किया गया। सवाई माधोपुर ज़िले का अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री दर्ज हुआ। करौली ज़िले का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री दर्ज हुआ। बांसवाड़ा ज़िले का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले का अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री दर्ज किया गया.
जैसलमेर जिले का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री दर्ज किया गया। जोधपुर ज़िले का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री दर्ज किया गया। बीकानेर जिले का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री दर्ज किया गया। चूरू ज़िले का अधिकतम तापमान 37.0 डिग्री दर्ज हुआ। गंगानगर ज़िले का अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री दर्ज किया गया। वही जालौर का अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान में 1 से 2 डिग्री उतार चढ़ाव होने के संकेत मिल रहे हैं.
17 से फिर सक्रिय होगा मानसून
मौसम विभाग के अभी तक के पूर्वनुमान के अनुसार मानसून का अगला चरण 17 जुलाई से शुरू होगा। 17 से 20 जुलाई के बीच अजमेर, जयपुर, उदयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग में अच्छी बरसात होने की उम्मीद है। वहीं शनिवार को अलवर, बारां, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर और टोंक जिले में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
जवाई बांध में पानी पहुंचे इतना जाने
जवाई बांध का गेज आज 14 जुलाई को फिर बढ़ा जवाई बांध का गेज 49.80 फिट हो गया है जवाई बांध में लगातार सेइ बांध के पानी की आवक जारी है
JAWAI DAM
Date 14.07.2023
Gauge 49.80 ft.
Capacity 4642.00Mcft
Canal Gauge
At HR 4.40 ft
Pipe. 4.00 ft
Today Rainfall Nil mm
Total Rainfall from 01 June to today 767 mm
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें