BHINMAL NEWS आर डी फाउंडेशन ने थानाधिकारी को दी विदाई
![]() |
RD-Foundation-gave-farewell-to-the-police-officer |
BHINMAL NEWS आर डी फाउंडेशन ने थानाधिकारी को दी विदाई
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 12 जुलाई 2023 ) BHINMAL NEWS स्थानीय आर डी फाउंडेशन ने थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह चम्पावत के स्थानांतरण पर एक सादे समारोह का आयोजन कर विदाई दी गई ।
इस अवसर पर आर डी फाउंडेशन के मैनेजर गजेन्दसिंह ने कहा कि संस्था द्वारा किये जा रहे जन सेवा के कार्यों में पुलिस विभाग एवं पुलिस निरीक्षक लक्ष्मणसिंह चम्पावत का सराहनीय सहयोग मिला । इस सहयोग के कारण ही संस्था पूरे क्षेत्र में नशा मुक्ति अभियान को सफलता से संचालित कर रहे हैं । उन्होंने संस्था द्वारा किये जा रहे विभिन्न जन सेवा के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से ही हम ये कार्य कर जनता को राहत पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं ।
थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह चम्पावत ने स्थानीय नागरिकों के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस विभाग को मिल रहे सहयोग के कारण ही स्थानीय पुलिस थाना क्षेत्र में हर मामले में राहत पहुंचाने का कार्य किया है । उन्होंने नागरिकों के सहयोग के लिए आभार भी प्रकट किया ।
इस अवसर पर सीबीओ खंगारसिंह, नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी, मीठालाल जागिंड सहित कई लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह चम्पावत के कार्यों की प्रंशसा की ।
विदाई समारोह में पुखराज सुथार, उतमसिंह, उतम गोस्वामी सहित आर डी फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें