BHINMAL NEWS भाविप की बैठक में लिए कई निर्णय, 16 को होगा शपथ ग्रहण समारोह
![]() |
Many-decisions-taken-in-BVP-meeting-swearing-in-ceremony-to-be-held-on-16th |
BHINMAL NEWS भाविप की बैठक में लिए कई निर्णय, 16 को होगा शपथ ग्रहण समारोह
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 12 जुलाई 2023 ) BHINMAL NEWS भारत विकास परिषद स्थानीय शाखा की बैठक अध्यक्ष डॉ अक्षय बोहरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
परिषद सचिव संदीप देसाई ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में आगामी शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन को लेकर चर्चा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर एवं राष्ट्रगीत गाकर की गई ।
सचिव संदीप देसाई ने बताया कि परिषद कार्यकारिणी का एक वर्ष के लिए कार्यकाल होता है । प्रतिवर्ष नवीन कार्यकारिणी गठित कर शपथ ग्रहण किया जाता है । इस वर्ष अध्यक्ष पद पर डाॅ अक्षय बोहरा, सचिव पद पर संदीप देसाई एवं कोषाध्यक्ष पद पर राजेंद्र छाजेड़ का चयन किया गया । बैठक में पदाधिकारियों ने अपने सुझाव रखे, इसी आधार पर यह निर्णय लिया गया की शपथ ग्रहण समारोह 16 जुलाई रविवार को शहर के नाहर बैंक्वेट में आयोजित होगा । बैठक में विभिन्न सदस्यों, सलाहकार समिति, संरक्षक समिति एवं कार्यक्रम को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी गई ।
ये रहे उपस्थित सदस्य
भारत विकास परिषद की बैठक में ओमप्रकाश खेतावत, नैनाराम चौहान, राजेंद्र छाजेड़, अशोक धारीवाल, मीठालाल जांगिड़, घेवरचंद राजपुरोहित, विवेकानंद बिस्सा, भरत अग्रवाल, शैलेश दवे, सुमित बाहेती, महेंद्र शर्मा सहित कई सदस्य उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें