BHINMAL NEWS जैन आचार्य की हत्या को लेकर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
![]() |
Demonstration-submitted-memorandum-regarding-the-murder-of-Jain-Acharya |
BHINMAL NEWS जैन आचार्य की हत्या को लेकर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 12 जुलाई 2023 ) BHINMAL NEWS कर्नाटक में जैन आचार्य के हत्यारों पर त्वरित एवं कठोरतम कार्यवाही की मांग को लेकर बुधवार को भीनमाल जन विकास समिति ने राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि गत 5 जुलाई को कर्नाटक के बेलगावी जिले के चिकोडी तालुक में नंदी पर्वत पर स्थित जैन तीर्थ पर विराजमान जैन आचार्य कामकुमार महाराज की निर्मम हत्या कर हत्यारों ने मृत शरीर के टुकडे़-टुकडे़ कर जलाशय में डाल दिए थे। जिससे संपूर्ण भारत ही नही विश्व के जैन समाज सहित 36 कौम के लोगों में रोष व्याप्त है। इस प्रकार संतों को ही, जो दुष्ट शक्तियों अपना टारगेट बनाकर एक के बाद एक योजनाबंद्ध ढंग से हत्याकर करके भारतीय समाज को उद्वेलित कर रही है।
ज्ञापन में बताया कि ऐसे आारोपियों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही करके फास्ट ट्रैक कार्ट में मुकदमा चलाया जाए । जिससे हत्यारों को कठोरतम दंड मिल सके ।
इस अवसर पर उमराव सेठ, दिनेश दवे, मोहनसिंह सिसोदिया,माणकमल भंडारी, जोरावरसिंह राव, राजेन्द्र जैन, सुमेर बाफना, सरोज बाफना, दिनेश दोसी, मुकेश बाफना, जगदीश रामावत, बाबुसिंह राव, रमेश बोटी, पुखराज कानुंगो, सांवलाराम परमार, जगदीश चोयल, रमेशकुमार बाफना, देवेन्द्र भंडारी, माधाराम घांची, एडवोकेट दिनेश खंडेलवाल, महेंद्र जीनगर, सुरेश बोहरा, दिनेश सेठ, साजनराम विश्नोई, सुरेश वोरा, रमेश जैन, सुरेश बंजारा, करणाराम पुरोहित, भवसिंह राव सहित कई नगरवासी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें