BHINMAL NEWS महिला सम्मान बचत पत्र महाअभियान योजना की दी जानकारी
![]() |
Information-about-Mahila-Samman-Bachat-Patra-Maha-Abhiyan-Yojana |
BHINMAL NEWS महिला सम्मान बचत पत्र महाअभियान योजना की दी जानकारी
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 12 जुलाई 2023 ) BHINMAL NEWS स्थानीय डाकघर परिसर में क्षेत्र के एवं जुन्जानी क्षेत्र के अधीन डाकघरों के समस्त डाक कर्मियों की महिला सम्मान बचत पत्र अभियान को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।
इस मौके पर अधीक्षक डाकघर विनयकुमार खत्री ने महिला सम्मान बचत पत्र के अभियान के लक्ष्य अर्जित करने हेतु दिशा निर्देश दिये । उन्होंने हुए बताया कि महिलाओ के निवेश में भागीदारी बढ़ाने एवं उन्हे आर्थिक रूप से मजबूत बनाने हेतु केन्द्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा अप्रैल 2023 माह में महिला सम्मान एवं बचत पत्र योजना प्रारम्भ की गई । इस लाभकारी योजना से अधिक से अधिक महिलाओ को लाभान्वित करने के उद्देश्य से डाक विभाग द्वारा विशेष अभियान प्रारम्भ किया गया है ।
अधीक्षक डाकघर सिरोही ने सभी कर्मचारियो को उनको दिये गये लक्ष्यो की पूर्ति हेतु योजनाबद्ध कार्य करने का आव्हान किया । उन्होने बताया कि देशभर में 19 व 20 जुलाई के लिए महिला सम्मान बचत पत्रो के खाते खोलने के लक्ष्य प्राप्त हुए है । इस अभियान का नाम
फूसीयोन केम्प ग्रो रखा गया I इसके तहत अधिक से अधिक महिलाओं को इस योजना से जोड़कर लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है I
अधीक्षक डाकघर ने बताया कि महिलाओ के बचत के लिए अब तक जितनी भी योजनाए भारत सरकार ने लागू की है । उनमें से सबसे बेहतर एवं लाभकारी योजना महिला सम्मान बचत पत्र योजना साबित हो रही है । क्योकि इसमें निवेश मात्र दो वर्ष का है और ब्याज की दर 7.5 प्रतिशत है यह खाता छह माह बाद कभी भी बंद करवाया जा सकता है ।
महिला सम्मान बचत पत्र की विशेषताए बताते हुए कहा कि योजना अवधि दो वर्ष की है | इस योजना में 2. 40 प्रतिशत राशि एक वर्ष बाद विशेष परिस्थितियो में निकाल सकते है । इसमें छह माह बाद खाता बंद करवाने की सुविधा भी है । इसमें 7.5 प्रतिशत ब्याज वार्षिक व गणना त्रिमासिक चक्रवर्ती आधार पर दिया जाता है । इसमें 1000 रुपये न्यूनतम से लेकर अधिकतम दो लाख तक निवेश किया जा सकता है ।
इसमें तीन महीने के अंतराल मे कई खाते खोले जा सकते है । छोटी बच्चियो का भी खाता खोल सकते है । सभी डाकघरो मे यह योजना चालू है ।
इस अवसर पर निरीक्षक डाकघर उपमंडल पारसमल सुथार, पोस्टमास्टर पताराम, सूरजमल, मेल ओवरसियर कांतिलाल एवं ग्रामीण क्षेत्रों के डाक कर्मचारी के साथ नागरिक जन उपस्थित रहे I
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें