JALORE NEWS एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सुकड़ी नदी में फंसे 6 व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया
![]() |
NDRF-team-rescued-6-people-trapped-in-Sukdi-river-and-brought-them-to-a-safe-place |
JALORE NEWS एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सुकड़ी नदी में फंसे 6 व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया
जालोर ( 12 जुलाई 2023 ) JALORE NEWS एनडीआरएफ की टीम ने जालोर जिले के धुम्बडिया गांव के पास सुकड़ी नदी में फंसे 6 व्यक्तियों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
11 जुलाई को रात्रि 1 बजे 6 जनों के फंसे होने की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन द्वारा एनडीआरएफ टीम को रेस्क्यू के संबंध में सूचित किया गया जिस पर एनडीआरएफ टीम कमांडर विनय कुमार भाटी के नेतृत्व में गांव धुम्बडिया पहुंच सुकड़ी नदी में फंसे 6 व्यक्तियों को सकुशल बाहर निकाला गया। ं
मंगलवार को माउंट आबू घूमकर लौट रहे 5 व्यक्ति तथा अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए जा रहा बाइक सवार नदी के तेज प्रवाह में फंसे गए। जिसमें एक आदमी बबूल पर चढ़ गया तथा बाकी सभी आदमी पिल्लर को पकड़ कर रुके रहे।
टीम कमांडर (एनडीआरएफ आरआरसी किशनगढ़) इंचार्ज योगेश कुमार मीणा के निर्देशन में एनडीआरएफ टीम घटनास्थल पर मौके पर पहुंची तथा टेंपो सवार 5 आदमी व बाइक सवार एक आदमी को सुरक्षित जीवित बाहर निकाला गया।
इस दौरान बागोड़ा उपखण्ड अधिकारी गरिमा शर्मा, भीनमाल उप पुलिस अधीक्षक हिम्मतसिंह, बागोड़ा थानाधिकारी कमल किशोर मय पुलिस जाब्ता उपस्थित रहा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें