Monsoon Update मानसून ने बदली टर्फलाइन, 11 जिलों यलो अलर्ट
![]() |
Monsoon-changed-turfline-11-districts-yellow-alert-it-will-rain-in-three-hours |
Monsoon Update मानसून ने बदली टर्फलाइन, 11 जिलों यलो अलर्ट,
जयपुर ( 12 जुलाई 2023 ) IMD Monsoon Forecast :मौसम विभाग ने आगामी पांच दिनों में प्रदेश के तापमान में कोई बड़ा बदलाव आने की उम्मीद नहीं है। वहीं जोधपुर व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बरसात हो सकती है। जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर व उदयपुर संभागों में भी बरसात की संभावना है। जारी पूर्वानुमान के अनुसार 15 जुलाई से एक नया सिस्टम सक्रिय होगा। जिससे एक बार फिर से भारी बरसात का दौर शुरू होगा। 17 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में बढोतरी होगी। वहीं मौसम विभाग ने अगले 6 का पूर्वानुमान जारी किया है। इस दौरान कई कुछ जिलों में अतिभारी व भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
12 जुलाई से 18 जुलाई तक पूर्वी राजस्थान में जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर, उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर, जोधपुर संभागों में कहीं-कहीं बारिश होगी।
मौसम विभाग का येलो अलर्ट
- मौसम विभाग ने 13 जुलाई को अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, टोंक और उदयपुर में येलो अलर्ट जारी किया।
- 14 जुलाई को अलवर, जयपुर, राजसंसंद, सिरोही और उदयपुर में बारिश होगी।
- 15 जुलाई को अलवर और भरतपुर में येलो अलर्ट जारी किया।
- 16 जुलाई को बूंदी, सवाईमाधोपुर, करोली और टोंक में बारिश होगी।
- 17 जुलाई को मौसम विभाग ने अलवर और जयपुर में येलो अलर्ट जारी किया।
- वहीं 18 जुलाई को अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, जयपुर, झालवाड़, कोटा और राजसमंद में येलो अलर्ट दिया है।
बनेगा नया सिस्टम
मौसम केन्द्र जयपुर निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर लो-प्रेशर सिस्टम बना हुआ है। इसी सिस्टम के असर से राजस्थान में तेज बारिश का दौर बना हुआ है। जिसके चलते 12 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। बारिश का दौर धीमा पड़ने के बाद 15 जुलाई से नया सिस्टम बनेगा।
2 रेलसेवाएं रद्द और 1 का मार्ग परिवर्तित
रेलवे द्वारा उत्तर रेलवे पर पानी भराव हो जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 14661, बाडमेर-जम्मूतवी और गाड़ी संख्या 09656 उधमपुर-उदयपुर 12 जुलाई को रद्द रहेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 19224, जम्मूतवी-अहमदाबाद 12 जुलाई को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया पठानकोट-जालन्धर सिटी-लुधियाना-फिरोजपुर कैंट होकर संचालित होगी।
जवाई बाध में आया इतना पानी
पाली जिले के सुमेरपुर उपखण्ड में स्थित जवाई बांध का गेज लगातार बढ़ रहा है कहीं तेज बारिश तो कहीं रिमझिम बारिश से नदी नाले पूरे यौवन से चल रहे हैं उसी के चलते जवाई बांध का गेज आज दिनांक 12 जुलाई को सुबह 49.20 फीट हो गया है ज्ञात रहे कि जवाई बांध की कुल भराव क्षमता 61 फीट के करीब है वहीं जवाई बांध में सेइ बांध सहित विभिन्न नदियों के पानी की आवक जारी है।
JAWAI DAM
Date 12.07.2023
Gauge 49.20 ft
Capacity 4528.00Mcft
Canal Gauge
At HR 4.40 ft
Pipe. 4.00 ft
Today Rainfall Nil mm
Total Rainfall from 01 June to today 767 mm
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें