BHINMAL NEWS जैन मुनि कामकुमार नंदी की नृशंस हत्या के मामले में राष्ट्रपति को लगाई गुहार
![]() |
Rajasthan-government-should-provide-security-to-Jain-saints |
BHINMAL NEWS जैन मुनि कामकुमार नंदी की नृशंस हत्या के मामले में राष्ट्रपति को लगाई गुहार
भीनमाल ( 18 जुलाई 2023 ) BHINMAL NEWS ओसवाल समाज सोश्यल ग्रुप के अध्यक्ष हेमराज मेहता ने कर्नाटक में प्रसिद्ध जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज की बर्बर हत्याकांड में आवश्यक कार्यवाही कर अपराधियों को कठोर सजा प्रदान कर करने एवं समस्त देश के श्रमणो को मजबूत सुरक्षा प्रदान करने के लिए राष्ट्रपति को पत्र लिखकर गुहार लगाई l
सोश्यल ग्रुप के अध्यक्ष हेमराज मेहता ने बताया कि कर्नाटक के चिक्कोड़ी के हिरकोड़ी में जैन समुदाय के महान श्रमण कुमारनंदी महाराज का कुछ शैतानों ने जबरन आश्रम में घुसकर उनसे मारपीट की । उन्हें करंट लगाकर भीषण यातनाएं दी और फिर क्रूरता पूर्वक उनके शरीर के टुकड़े -टुकड़े कर बोरबैल में डालकर सारी सीमाएं लांघ दी l उन्होंने बताया कि वर्तमान के भारत इतिहास में जैन संतों पर हुई यह एक ऐसी घटना है जिसमें हत्यारों के हाथ ऐसी दरींदगी करते हुए नही कांपे l सभी भारतवासियों के लिए गहन चिन्तन का विषय है कि राम-कृष्ण और महावीर-बुद्ध के इस देश में जब धर्म गुरू ही सुरक्षित नही है तो आम श्रावक-श्राविकाओ की दशा क्या होगी, इसका अंदाजा आप लगा सकते है ?
समाज सेवी भंवरलाल कांनूगो ने बताया कि स्वतंत्र भारत के इस सबसे जघन्य हत्याकांड ने सम्पूर्ण देश के इतिहास पर एक ऐसा बदनुमा दाग लगा दिया है । जिसे हजारों समुद्रों के जल से भी प्रक्षालित नहीं किया जा सकता है l
ऑल इंडिया जैन जनर्लिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने भी राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज कर इस मामले में शीघ्र कार्यवाही करते हुए न्याय दिलाने की मांग की है । सम्पूर्ण विश्व का जैन समुदाय इस अविश्वनीय बर्बर घटना से बेहद दुःखी होकर सदमे में है और आक्रोशित भी है l दुःख में डूबा हुआ जैन समुदाय का युवा वर्ग ने राष्ट्रपति को अपना 7 सूत्रीय मांग पत्र ज्ञापन के माध्यम भेजा ।
आचार्य कामकुमार नंदी मुनि की नृशंस हत्या करने वाले हत्यारों को फांसी की सजा एवं उनकी सम्पत्ति पर बुलडोजर चलाया जाए तथा मुनि महाराज की हत्या की जांच गहनता से करवाते हुए इस जुर्म से जुड़े सभी गुनहगारो को कड़ी से कड़ी सजा प्रदान की जाए l आचार्य कामकुमार नंदी की हत्या के लिए जिम्मेदार आतंकी गुट आईएस के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए l अपराधियों के खिलाफ 2-3 सप्ताह के अन्दर चार्ज शीट दाखिल की जाए और हत्या की जांच सीबीआई से करवाई जाए l सम्पूर्ण देश में यह अध्यादेश लागू किया जाए कि जहां कही भी अल्पसंख्यक वर्ग के जैन समुदाय के आचार्य/संत विचरण करे उनकी मजबूत सुरक्षा व्यवस्था पुलिस प्रशासन द्वारा करवाई जावे l समूचे देश एवं प्रदेश में श्रमण संस्कृति पर कुठाराघात एवं संतो पर उपसर्ग करने वाले असामाजिक संगठनो पर तुरन्त प्रभाव से कार्यवाही कर उनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाया जाए l भारत के प्रत्येक राज्य एवं केन्द्र शासित प्रदेश में जैन समुदाय के जैन आचार्यों/संतो की सुरक्षा एवं चर्या के संरक्षण एवं जैन समुदाय की संस्कृति,धार्मिक सम्पत्तियों की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए "श्रमण संस्कृति बोर्ड" का गठन किया जावे l अल्पसंख्यक वर्ग के जैन समुदाय के साथ 2014 से वर्तमान समय तक राज्यों में बेअदबी के सभी मामलों की सूची उपलब्ध करवाते हुए उन पर की गई कार्यवाही से राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् को अवगत करवाया जाए ।
जैन संतों को सुरक्षा उपलब्ध करवाए राजस्थान सरकार - Rajasthan government should provide security to Jain saints
राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् के अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन ने अल्पसंख्यक वर्ग के जैन समुदाय के हितों की रक्षार्थ के लिए सम्पूर्ण राजस्थान राज्य में श्रमणों (साधु/साध्वियों) के पैदल विहार के समय विशेष सुरक्षा एवं चर्या के संरक्षण और ठहरने के लिए विशेष व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए स्थायी नियम बनाकर सम्बन्धित विभागों को निर्देशित करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर समुदाय के युवा वर्ग की भावनाओं से अवगत कराया l
इस अवसर पर राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् के संरक्षक अशोक बांठिया ने बताया कि भगवान महावीर ने जिओ और जीने दो का उपदेश दिया जिसका अर्थ है स्वयं भी जिओ और दूसरो को भी जीने दो l अहिंसा का अर्थ कायरता नही है l हमारे साधु/संत श्रमण कहलाते है इसलिए ही हम श्रमण संस्कृति के उपासक है जब श्रमण ही नही रहेंगे तो जैन धर्म कहां से रह पायेगा l
समाज सेवी बृजेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि आजाद भारत में पहली बार किसी श्रमण की इतनी नृशंस एवं क्रूरतम हत्या सम्पूर्ण जैन समुदाय के युवा वर्ग के लिए अकल्पनीय ही नही अपितु समस्त जैन समुदाय के रोंगटे खड़े करने वाली है हमारे पैरो नीचे की धरा खिसक गयी है श्रमण 108 श्री कामकुमार नन्दी जी महाराज की निर्मम हत्या से अहिंसा प्रेमी जैन समुदाय का युवा वर्ग की बाजुए फड़क उठी है उनका का खून खौल रहा है उन्हे अहिंसावादी बनाएं रखना समाजश्रेष्ठियो के लिए बहुत बड़ा कार्य हो गया है l राजस्थान का सम्पूर्ण जैन समुदाय इस घटना से आज बहुत दुःखी है,नि:शब्द और स्तब्ध है एवं आशा भरी निगाहों से आपकी तरफ देख रहा है l
राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप जैन 'लाला' ने बताया कि वर्तमान परिपेक्ष्य में प्रदेश में प्राचीन धार्मिक एवं तीर्थ स्थलों को विनिष्ट करने का असामाजिक तत्वों के द्वारा निरन्तर कुप्रयास हो रहा है l जैन धर्म की धरोहरों पर अवैध अतिक्रमण की दुर्भावनाएं हो रही है l जैन संतों पर अवांछित टिप्पणी और अवैध धमकिया तो अब छोटी बाते नजर आने लगी है संतो के नौ-नौ टुकड़े होने लगे है l संतो को विहार में भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है l इतना ही नहीं इस समय श्रमण एवं जैन संगठनो और श्रावक श्रार्विकाओ पर खतरे के बादल उनके ऊपर मडराते हुए साफ दिखाई दे रहे है l इसलिए जैन समुदाय के सामाजिक एवं आर्थिक स्थलों एवं श्रमणों,श्रमण संस्कृति के उपासको की सुरक्षा व श्रमण परम्परा का संरक्षण होना अतिआवश्यक है l
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें