JALORE NEWS जालोर जिले के विधालय सहायक 17 जुलाई को महा आन्दोलन मे भाग लेने जाऐंगे जयपुर
![]() |
School-assistants-of-Jalore-district-will-go-to-Jaipur-to-participate-in-the-Maha-Andolan-on-July-17. |
JALORE NEWS जालोर जिले के विधालय सहायक 17 जुलाई को महा आन्दोलन मे भाग लेने जाऐंगे जयपुर
जालोर ( 14 जुलाई 2023 ) JALORE NEWS जिले के समस्त विधालय सहायक एवं पंचायत शिक्षक 17 जुलाई को महा आन्दोलन मे भाग लेने जाऐंगे जयपुर l
संघ के मिडिया प्रभारी पूरणसिंह काबावत आकोली ने बताया कि गांव आकोली मे विधायक सहायकों अतिआवश्यक बैंठक कर 17 जुलाई को जयपुर में होने वाले महा आन्दोलन भाग लेने का निर्णय लिया गया है अपने नियमितिकरण को लेकर मिटिंग मे महा मंथन किया जिसमे कहाँ गया कि सरकार ने 2018 के घौषणा पत्र मे विधालय सहायकों सहित तमाम संविदाकर्मीयो को नियमितिकरण करने व अप्रशिक्षित विधालय सहायकों को प्रशिक्षित करवाने का वादा किया था लेकिन सरकार के पांच साल पुरे होने को है लेकिन सरकार ने पुनः संविदा से पुनः संविदा मे डाल कर संविदाकर्मीयो के साथ बडा धोखा किया है।
विधालय सहायकों ने अल्प मानदेय मे इस आशा के साथ सेवाऐ दी थी कि थोडे दिनो कि परेशानियों के बाद सरकार हमे नियमितिकरण कर देगी तब हमारे अच्छे दिन आऐगे लेकिन सरकार ने धरातल पर कुछ भी नहीं किया है जबकि सरकार आखबारो न्युज शैनलो विज्ञापनों आदि के माध्यम से लौगो को सफेद झुठ बोलकल गुमराह कर रही है जिसमे विधालय सहायकों के दो भाग(ट्रेड व अनट्रैड) कर उनको लडाने काम किया है जिसमे उसके मानदेय मे भी फर्क रखा है जबकि दोनो 2017 मे दोनो 12वी पास कि भर्ती से सेलेक्ट हुए थे उस समय तो ट्रैन्ड अनट्रैड का कोई नियम नहीं था इतने कम मानदेय मे अपने परिवार का पालन कैसे करे आगे कुन्दनसिंह बालावत ने संविदाकर्मीयो कि वेदना प्रकट करते हुए कहा कि इस समय हमे न घर के रहें और न घाट के रहे हैं क्योंकि अब इतनी उम्र में अन्य कार्य भी नहीं कर सकते हैं सरकार को कडे शब्दो मे चेतावनी देते हुए l
कहा कि अगर समय रहते सरकार के अपने घौषणा पत्र में किया वादे के मुताबिक अप्रशिक्षित विधालय सहायकों को प्रशिक्षित कर नियमितिकरण कर वादा पुरा नहीं किया तो प्रदेश भर के विधालय सहायक व पंचायत शिक्षक सरकार के विधायक मंत्री व मुख्यमंत्री आदी को अपने अपने क्षेत्रों मे घेराव कर अपने किए वादे के बारे में सवाल जवाब किया जाऐगा अगर फिर भी सरकार अपना वादा नहीं निभाती तो आने वाले विधानसभा चुनावों में तमाम संविदाकर्मी सरकार को वोट कि चोट देकर सरकार को जोर का झटका दिया जाऐगा ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें