JALORE NEWS छः श्री पालित संघ भक्ति एवं मुक्तिदायक ः जैनाचार्य
![]() |
Six-Sri-Palit-Sangha-devotional-and-liberating-Jainacharya |
JALORE NEWS छः श्री पालित संघ भक्ति एवं मुक्तिदायक ः जैनाचार्य
जालोर ( 25 जुलाई 2023 ) JALORE NEWS श्री नन्दीश्वर द्वीप जैन तीर्थ में आयोजित हो रहे आध्यात्मिक चातुर्मास के तहत मंगलवार को आचार्य श्री विजय हार्दिक रत्न सूरिश्वर ने धर्म सभा को शत्रुंजय गिरिराज के छ:रि पालित संघ का महत्व बताते हुए कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन काल में यथा संभव संघ निकालने की भावना अवश्य रखनी चाहिए।
आध्यात्मिक चातुर्मास के मीडिया प्रभारी हीराचंद भंडारी ने बताया कि आचार्य श्री कहा कि इतिहास में शत्रुंजय का पहला संघ चक्रवर्ती सम्राट भरत महाराजा ने भगवान आदिनाथ की निश्रा में निकाला था। उसके बाद अनेक ऐतिहासिक संघ निकले। जिन्होंने शासन के अद्भुत प्रभावक कार्य किये।झांझण शाह,पेथड शाह ने संघ के दौरान विभिन्न कमजोर वर्गों के लिए जनहितार्थ कार्य किये। भवन बनाये।अनुकंपात्मक दान दिये। हजारों लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया।अनेक जरुरतमंद लोगों को मदद की। जीवन में आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी।
आचार्य श्री ने अनेक छ:रि पालित संघों के दृष्टांत सुनाते हुए कहा कि संघ प्रभु भक्ति के माध्यम होते है।
बडा वो है जो दिल से बड़ा हो-आचार्य - Big is the one who is bigger than the heart - Acharya
चातुर्मास के दौरान आचार्य श्री ने बालिका विद्यालय की बालिकाओं से बाल -संवाद किया। गुरुदेव ने बालिकाओं को जीवन में कुछ बड़ा करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि बड़ा वह होता है जो दिल से बड़ा हो।
कुछ लोगों का आना अच्छा लगता है तो कुछ लोगों का जाना अच्छा लगता है। हम जहां भी जाएं हमें लोग पसंद करें ऐसा बने। उन्होंने कौएं और कोयल का उदाहरण देते हुए कहा कि मधुर वचन और शुभ वचन हमें सबका प्रिय बना देते हैं। साध्वी श्री कारुण्य दर्शिता श्री जी ने उदारता के बारे में विस्तृत चर्चा की। हमें औरों की चिंता करनी चाहिए। सिर्फ अपने लिए जीना कोई जीना नहीं है। हमें सबका ख्याल रखना चाहिए।
काजल बेन ने जैन धर्म के अनेकांतवाद के बारे में चर्चा की धर्मसभा में रिशिका श्रीमाल , रिकु सोलंकी , लीला भण्डारी , मधु भण्डारी, सोहन सेठ, धनेश मेहता, चम्पालाल भण्डारी , रमेश चौधरी , महैन्द जैन, मांगीलाल पारख, दिनेश सोलंकी , हीराचंद भण्डारी, ललीत भण्डारी इत्यादि सैकड़ों जैन समाज के श्रावक व श्राविकाएँ थे।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें