Bhinmal news
BHINMAL NEWS विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन
![]() |
Student-council-workers-gave-memorandum |
BHINMAL NEWS विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन
भीनमाल ( 12 जुलाई 2023 ) BHINMAL NEWS भीनमाल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भीनमाल इकाई द्वारा विश्वविद्यालय की अनियमितता एवं प्रथम वर्ष के आवेदन की अंतिम तिथि में बढ़ोतरी करने को लेकर स्थानीय राजकीय महाविद्यालय भीनमाल में ज्ञापन दिया गया।
नगरमंत्री उत्सव दवे ने बताया कि अधिकतर विद्यार्थी मूल दस्तावेज तैयार नहीं होने के कारण फॉर्म नहीं भर पाए है इसलिए अंतिम तिथि में बढ़ोतरी करके विद्यार्थियों को राहत दी जाए तथा विश्वविद्यालय द्वारा अंतिम वर्ष के परिणाम घोषित करने की भी माँग की गई।
इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष मयंक दवे, पंकज कुमार माली,प्रवीण मांजू, हुकमसिंह,दिलीप, ओमप्रकाश,रामसिंह आदि मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Bhinmal news
एक टिप्पणी भेजें