Jalore News
JALORE NEWS संसार दुःखमय है, भक्ति ही सच्चा सुख -आचार्य
![]() |
The-world-is-sad-devotion-is-the-true-happiness-Acharya |
JALORE NEWS संसार दुःखमय है, भक्ति ही सच्चा सुख -आचार्य
जालोर ( 12 जुलाई 2023 ) JALORE NEWS श्री नंदीश्वर द्वीप में भंडारी परिवार की ओर से आयोजित आध्यात्मिक चातुर्मास के तहत बुधवार को व्याख्यानमाला के तहत बुधवार को धर्म सभा को सम्बोधित करते हुए आचार्य श्री हार्दिक रत्न सूरिश्वर ने राजनीति की प्रकृति पर चर्चा की। उन्होंने दृष्टांत सुनाते हुए कहा कि राजनीति में सबकुछ जायज है।जब समय अनुकूल होता है तो सब साथ देते हैं।और जब समय प्रतिकूल होता है तो अपनी परछाई भी साथ नहीं देती।सब समय-समय की बात है। राजसत्ता हासिल करने के लिए क्या -क्या षड्यंत्र रचे नहीं जाते।भाई भाई का नहीं रहता। सत्ता की भुख अंधी होती है। आचार्य श्री ने कहा कि प्रभु की सत्ता ही सुखदा है। बाकि पूरा संसार दुःखमय है। यहां सुख प्रतीत जरूर होता है मगर सुख कहीं नहीं है। सच्चा सुख प्रभु की भक्ति और आराधना में है।और यह सुख शाश्वत है। उन्होंने तपस्या करने के लिए सबको प्रेरणा दी।
धर्म सभा को मुनिराज श्री आनंद मंगल विजय जी महाराज ने भी धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि त्याग की भावना महान बनाती है।मोह और आसक्ति प्रभु मिलन में बाधा है।जो सब कुछ छोड़ने का भाव रखें,उसे सब कुछ मिल जाता है।
चातुर्मास के दौरान बड़ी संख्या में मासक्षमण, सिद्धि तप,साकली अट्टम, आयंबिल की तपस्याएं आचार्य श्री के मार्गदर्शन में हो रही है।इस अवसर पर भण्डारी परिवार की ओर से मेहमानों का अभिनन्दन किया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें