BADMER NEWS पांच साल से फरार, 5000/-रूपये का ईनामी अपराधी गिरफ्तार करने में सफलता
![]() |
Succeeded-in-arresting-a-criminal-absconding-for-five-years-Rs-5000-reward |
BADMER NEWS पांच साल से फरार, 5000/-रूपये का ईनामी अपराधी गिरफ्तार करने में सफलता
बाड़मेर ( 25 जुलाई 2023 ) BADMER NEWS जिला पुलिस अधीक्षक श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि वांछित अपराधियों की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री सुभाष खोजा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्री रणवीरसिंह मीणा वृताधिकारी वृत्त पचपदरा के सुरपविजन में श्री कैलाषदान उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना कल्याणपुर मय पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी के प्रकरण में पांच वर्षो से फरार 5 हजार रूपये के ईनामी अपराधी जोगाराम जाट निवासी जूना खेडा, आमलियाला को गिरफतार करने मे सफलता हासिल की गई।
कार्यवाही पुलिस :-
पुलिस थाना कल्याणपुर पर 980 किलो अवैध डोडा पोस्त जब्ती के सम्बन्ध में दर्ज प्रकरण संख्या 59/.2018 धारा 8/15, 25, 29 एनडीपीएस एक्ट में वांछित मुलजिम जोगाराम पुत्र कल्लाराम जाति जाट निवासी जूना खेडा, आमलियाला पुथा गुडामालानी जिला बाडमेर लम्बे समय से फरार होने से श्री कैलाषदान उ.नि. मय जाब्ता की गठित पुलिस टीम द्वारा वांछित मुलजिमान की संभावित स्थानों पर तलाष करते हुए वांछित मुलजिम जोगाराम को औधोगिक क्षैत्र बालोतरा से दस्तयाब कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई। वांछित मुलजिम जोगाराम जाट वर्ष 2018 से फरार चल रहा था तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त वांछित मुलजिम की गिरफ्तारी हेतु पांच हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। उक्त प्रकरण में पूर्व में कुल 8 मुलजिमान गिरफ्तार किये जा चुके है ।
उक्त प्रकरण में दिनांक 16.07.2023 को वांछित ईनामी मुलजिम आईदानराम जाट को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई थी।
पुलिस टीम -
1.श्री कैलाषदान उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना कल्याणपुर ।
2.श्री भीखाराम हैड कानि नंबर 872 पुलिस थाना कल्याणपुर (विषेष भूमिका)
3.श्री भोमाराम हैड कानि 468 पुलिस थाना कल्याणपुर ।
4.श्री अभिषेक कुमार कानि नंबर 213 पुथा कल्याणपुर ।
5.श्री विनोद कुमार कानि 1301 पुथा कल्याणपुर ।
6.श्री जयवीरसिंह कानि 588 पुथा कल्याणपुर
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें