BADMER NEWS एससी/एसटी एक्ट प्रकरण में सात माह से फरार मुलजिम गिरफ्तार
![]() |
SC-ST-Act-absconding-accused-arrested-for-seven-months |
BADMER NEWS एससी/एसटी एक्ट प्रकरण में सात माह से फरार मुलजिम गिरफ्तार
बाड़मेर ( 25 जुलाई 2023 ) BADMER NEWS बाड़मेर जिले में अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार सम्बन्धी दर्ज प्रकरण संख्या 06/2023 में वांछित मुलजिम किशनसिंह पुत्र धनसिंह जाति राजपुरोहित निवासी पटाउ खूर्द पुलिस थाना पचपदरा लम्बे समय से फरार होने से उसकी दस्तयाबी हेतु संभावित स्थानों पर तलाश करते हुए थानाधिकारी पुथा गुडामालानी से सम्पर्क रखा जाकर मुलजिम किशनसिंह को कल दिनांक 23.07.2023 को गुडामालानी से दस्तयाब करने में सफलता हासिल की गई।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि वांछित अपराधियों की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री श्री सुभाषचन्द खोजा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्री रणवीरसिंह मीणा वृताधिकारी वृत्त पचपदरा के सुरपविजन में श्री कैलाशदान उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना कल्याणपुर मय पुलिस टीम द्वारा पुलिस थाना कल्याणपुर पर अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार सम्बन्धी दर्ज प्रकरण संख्या 06/2023 में वांछित मुलजिम किशनसिंह पुत्र धनसिंह जाति राजपुरोहित निवासी पटाउ खूर्द पुलिस थाना पचपदरा लम्बे समय से फरार होने से उसकी दस्तयाबी हेतु संभावित स्थानों पर तलाश करते हुए थानाधिकारी पुथा गुडामालानी से सम्पर्क रखा जाकर मुलजिम किशनसिंह को कल दिनांक 23.07.2023 को गुडामालानी से दस्तयाब करने में सफलता हासिल की गई।
वृताधिकारी, वृत पचपदरा द्वारा मुलजिम को बाद अनुसंधान व पूछताछ उक्त प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। मुलजिम किशनसिंह करीब सात माह से फरार चल रहा था ।
पुलिस टीम -
1.श्री कैलाशदान उनि थानाधिकारी पुलिस थाना कल्याणपुर ।
2.श्री विक्रमसिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना गुडामालानी मय जाब्ता ।
.3.श्री संदीप कुमार कानि 739 पुलिस थाना कल्याणपुर।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें