BADMER NEWS ट्रक में 924 कार्टन अंग्रेजी शराब कीमतन 70 लाख रूपये की बरामद करने में महत्पूर्ण सफलता, एक आरोपी गिरफ्तार
![]() |
one-accused-arrested |
BADMER NEWS ट्रक में 924 कार्टन अंग्रेजी शराब कीमतन 70 लाख रूपये की बरामद करने में महत्पूर्ण सफलता, एक आरोपी गिरफ्तार
बाड़मेर ( 25 जुलाई 2023 ) BADMER NEWS बाड़मेर जिले की सिणधरी पुलिस ने मेगा हाइवे पर अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा है। फाइबर पैकेट की आड़ में अवैध शराब की तस्करी की जा रही थी। ट्रक में पंजाब निर्मित अलग-अलग ब्रांड के 924 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर भरे हुए थे। शराब की अनुमानित कीमत 70 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में शराब गुजरात भेजी जा रही थी।
पुलिस अधीक्षक बाडमेर श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि जिले में अवैध शराब व मादक पदार्थो की धरपकड़ व अपराधियों की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री सुभाषचन्द खोजा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्रीमति नीरज शर्मा, वृताधिकारी बालोतरा के सुपरविजन में श्री सुरेन्द्र कुमार उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर मेगा हाईवे पर नाकाबन्दी कर ट्रक में भरे अवैध शराब के 924 कार्टन बरामद कर ट्रक चालक राजूराम जाट निवासी जाटों की बस्ती, लखवारा पुलिस थाना चौहटन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।
कार्यवाही पुलिस :-
दिनांक 23.07.23 की रात्रि में श्री सुरेन्द्र कुमार उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर सिणधरी चार रास्ता मेगा हाईवे पर नाकाबन्दी की गई। दौराने नाकाबन्दी ट्रक नम्बर आरजे 46 जीए 4843 को दस्तयाब कर वाहन की तलाशी लेने पर ट्रक में फाईबर के बोरानुमा पैकेट्स के नीचे छुपाकर रखे अवैध व बिना लाईसेंस की पंजाब निर्मित शराब से भरे विभिन्न बा्रंड की अंग्रेजी शराब व बीयर से भरे 924 कार्टन जिसमें रॉयल चैलेज विस्की के 90, ऑल सिजन विस्की के 90, मेकडॉल विस्की के 561 व बीयर के 183 कार्टन बरामद करने में सफलता हासिल की गई। वाहन चालक राजूराम पुत्र अमेदाराम जाति जाट (बेनिवाल) उम्र 25 वर्ष निवासी जाटों की बस्ती, लखवारा पुलिस थाना चौहटन को गिरफ्तार किया जाकर पुलिस थाना सिणधरी में आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर मुलजिम से अवैध शराब की खरीद-फरोख्त बाबत पूछताछ की जा रही है। जब्तसुदा शराब की अनुमानित किमत करीब 70 लाख रूपये आंकी गई है।
इनका कहना है कि
सिणधरी थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार के मुताबिक ट्रक से भरे अवैध शराब को जब्त कर ट्रक ड्राइवर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं अवैध शराब की अनुमानित कीमत 70 लाख रुपए आंकी गई है। फिलहाल आरोपी से अवैध शराब की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ की जा रही है।
गुजरात होनी थी सप्लाई
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि फाइबर पैकेट्स के नीचे छुपाकर शराब गुजरात भेजी जा रही थी। हालांकि गुजरात में कौनसे जिले में सप्लाई होनी थी इसको लेकर गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस टीमः-
1.श्री सुरेन्द्र कुमार उनि थानाधिकारी
2.श्री सालाराम हैड कानि. 894
3.श्री कानाराम हैड कानि. 124
4.श्री गिरधारीराम हैड कानि. 507
5.श्री लाभूराम कानि. 526
6.श्री उदाराम कानि. 1203
7.श्री वासुदेव कानि. 1682
8.श्री रामाराम कानि. 1203
9.श्री भींयाराम कानि. 578
10.श्री जोगेन्द्र कुमार कानि. 315
11.श्री भंवराराम कानि. 1264
12.श्री ओमप्रकाश कानि. 1701
13.श्री भंवराराम कानि. 1751
14.श्री हुकमाराम कानि. 666
15.श्री मदनराम कानि. 1124
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें