BADMER NEWS 06.80 ग्राम स्मैक बरामद करने में सफलता, एक मुलजिम गिरफतार
![]() |
Success-in-recovering-06.80-grams-of-smack-one-accused-arrested |
BADMER NEWS 06.80 ग्राम स्मैक बरामद करने में सफलता, एक मुलजिम गिरफतार
बाड़मेर ( 28 जुलाई 2023 ) BADMER NEWS बाड़मेर में जिले मे अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम एवं अपराधियो की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत् कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना सेडवा के कब्जा से 6.80 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर मुलजिम को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की गई।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि जिले मे अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम एवं अपराधियो की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री सत्येन्द्रपाल सिंह अति. पुलिस अधीक्षक बाडमेर व श्री धर्मेन्द डूकिया वृताधिकारी वृत चोहटन के सुपरविजन मे श्री भवराराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धनाऊ मय टीम द्वारा सरहद किटनोरीया मे मुखबीर की सूचना पर ओमप्रकाश पुत्र सुखराम जाति विश्नोई निवासी सोनडी पुलिस थाना सेडवा के कब्जा से 6.80 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर मुलजिम को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की गई।
कार्यवाही पुलिस :-
दिनांक 27.07.2023 को श्री भंवराराम उप निरी. थानाधिकारी पुलिस थाना धनाऊ मय टीम द्वारा सरहद किटनोरीया, पुलिस थाना धनाऊ मे मुखबीर की सूचना पर ओमप्रकाश पुत्र सुखराम जाति विश्नोई निवासी सोनडी पुलिस थाना सेडवा को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से 06.80 ग्राम अवैध स्मैक बरामद करने में सफलता हासिल की गई। इस सम्बंध मे पुलिस थाना धनाऊ मे एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर मुलजिम से मादक पदार्थ की खदीद फरोक्त के बारे मे पूछताछ व अनुसंधान किया जा रहा है।
पुलिस टीम
01 श्री भंवराराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धनाऊ
02. श्री रावताराम स.उ.नि. पुलिस थाना धनाऊ
03. श्री कवेन्द्र कुमार हैड कानि. 683 पुलिस थाना धनाऊ
04. श्री गोपाल जाणी कानि. 1502 पुलिस थाना धनाऊ (विशेष भूमिका)
05. श्री जैसाराम कानि. 164 पुलिस थाना धनाऊ
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें